Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-डगला का खेड़ा से घोसुंडा तक बंद पड़ा सड़क का निर्माण कार्य चालू करने की मांग।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। घोसुंडा भाजपा इकाई अध्यक्ष रोशन लाल न्याती ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर निवेदन पूर्वक मांग करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ शहर के नजदीक स्थित गांव डगला का खेड़ा से घोसुंडा और घोसुंडा से सुरपुर सड़क कार्य पर डामरीकरण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत होकर कुछ माह पूर्व चालू किया गया था जिसमें पुरानी सड़क की खुदाई कर गिट्टी बिछाकर सड़क पर छोड़ दिया गया है और पिछले कुछ माह से कार्यकारी एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य को अज्ञात कारणों से बंद कर दिया गया है जो कि आज दिनांक तक भी बंद पड़ा है। रोशन लाल न्याती ने बताया कि उक्त सड़क से होकर घोसुंडा सहित आसपास के लगभग पंद्रह गांवों से लोगों की नियमित चित्तौड़गढ़ के लिए आवाजाही बनी रहती है। इस रोड़ पर कार्यकारी एजेंसी द्वारा गिट्टी रोड़ कर सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ देने से हर समय दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं गिट्टी रोड़ होने से रास्ते पर आने जाने वाले राहगीरों को धूल मिट्टी का भी सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों के स्वास्थ्य को भी हानि पहुंच रही है। गिट्टी रोड़ पर कंकर गिट्टी बिखरी पड़ी होने से लोगों के वाहन कई बार पंक्चर तक हो जाते हैं जिन्हें कई किलोमीटर दूर तक पंक्चर की दुकान ना होने से वाहन को खिंचकर ले जाना पड़ रहा है।
इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए न्याती ने जिला प्रशासन से जल्द ही डगला का खेड़ा से घोसुंडा और घोसुंडा से सुरपुर तक के बंद पड़े रोड़ निर्माण कार्य को चालू कर कार्य को पूर्ण करने का निवेदन किया है।

Don`t copy text!