Invalid slider ID or alias.

दिल्ली-आज के प्रमुख समाचार

वीरधरा न्यूज़।दिल्ली@ एजेंसी।

दिल्ली।प्रधानमंत्री ने अखिल भारतीय महापौर सम्मेशलन में कहा- काशी का विकास संपूर्ण देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त‍ करेगा।

◼️प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे।

◼️भारत और फ्रांस ने दिल्ली में तीसरे वार्षिक रक्षा वार्ता में आपसी, क्षेत्रीय और रक्षा मुद्दों पर चर्चा की

◼️भारत मध्य एशिया वार्ता आज से नई दिल्ली में, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बैठक में शामिल होंगे।

◼️सरकार ने कहा- देश में कोविड टीकाकरण की दर विश्व में सबसे अधिक है।

*🇮🇳राष्ट्रीय*

◼️केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा – भारतीय कंपनियों ने अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है।

◼️केंद्र सरकार ने कहा है कि अब तक देश में 732 पारिवारिक अदालतें कार्यरत हैं।

◼️तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के प्रस्ताव।

◼️केन्‍द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने निवेशकों से सरकार की विनिर्माण परियोजनाओं में निवेश के लिए आगे आने का आग्रह किया।

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भूटान द्वारा सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ऑर्डर ऑफ द द्रुक गायाप्‍लो देने के निर्णय का हृदय से आभार व्‍यक्‍त किया है।

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

◼️अमरीका ने कहा है कि पाकिस्‍तान से संचालित आतंकवादी गुटों की भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां जारी है।

◼️ईरान के एक परमाणु केंद्र पर क्षतिग्रस्त कैमरों को फिर से लगाने के बारे में समझौता।

*🏋️‍♂️खेल जगत*

◼️स्‍पेन में, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के किदांबी श्रीकांत और लक्ष्‍य सेन पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

◼️ढाका में, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज किया।

◼️ढाका में सैफ अंडर 19 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बंगलादेश ने भारत को 1-0 से हराया।

*🇦🇶राज्य समाचार*

◼️पटना में 2018 के बोधगया आईईडी विस्‍फोट मामले में दोषी ठहराये गए जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्‍लादेश-जेएमबी के तीन सदस्‍यों को आजीवन कारावास।

◼️केन्‍द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा – उत्‍तर प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र 2017 से पहले भ्रष्‍टाचार का केन्‍द्र बना हुआ था।

◼️गुजरात के कच्‍छ और सौराष्‍ट्र क्षेत्रों में कल से शीतलहर जारी है

◼️निर्वाचन आयोग पंजाब में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगा : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

*💰व्यापार जगत*

◼️सेंसेक्स 57 हजार 12 पर बंद।

◼️दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की चमक तेज रही।

*☔ मौसम*

◼️सबसे पहले देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुम्‍बई और कोलकाता में मुख्यत: आसमान साफ रहेगा। चेन्‍नई में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। इन महानगरों में न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

📖📖📖📖📖📖📖📖📖📖
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Don`t copy text!