वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी।थाना क्षेत्र के मरमी-लसाडिया खुर्द सड़क पर गत 14 अगस्त को डम्पर लूट की हुई घटना के मामले में पुलिस ने गुरूवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि गत 18 अगस्त को सिहाना निवासी भैरूलाल पुत्र एकलिंग जाट ने थाने पर रिपोर्ट दी कि उसने 1 मार्च 2021 को एक डंपर गंगरार थाना अंतर्गत गणेशपुरा गुल जी का खेड़ा निवासी नरेश चंद्र पुत्र माधु रैदास से 12 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा था। जिसके दस्तावेज विक्रय पत्र,अनापत्ति प्रमाण पत्र विक्रेता ने प्रार्थी को सुपुर्द किए थें। लेकिन विक्रेता ने षडयंत्र पूर्वक वाहन की ओवरलोड राशि परिवहन कार्यालय में जमा नहीं करवाई जिससे उक्त डंपर का पंजीयन प्रार्थी के नाम नहीं हो पाया। गत 14 अगस्त को प्रार्थी का डंपर ड्राइवर लालपुरा निवासी देवीलाल पुत्र मोहन लाल अहीर डंपर लेकर सिहाना से मानपुरा के लिए गिट्टी भरने जा रहा था। इस दौरान मरमी-लसाडिया खुर्द के बीच डंपर विक्रेता एवं आरोपी नरेश चंद्र,मोनू पुत्र माधु रेदास निवासी गणेशपुरा तथा मुकेश उर्फ मोनू पुत्र रामेश्वर जाट निवासी बुढ़ ने आड़े फिर कर डंपर को रुकवा दिया। तथा ड्राइवर को नीचे उतार कर मारपीट की व डंपर में रखे चार हजार रुपये व डंपर लूट कर फरार हो गए। अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक शंभूलाल ने अनुसंधान के बाद आरोपी नरेश चंद्र,मोनू पुत्र माधु रेदास निवासी गणेशपुरा को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भिजवा दिया। पुलिस ने प्रकरण में वांछित आरोपी मुकेश उर्फ मोनू पुत्र रामेश्वर जाट निवासी बुढ़ थाना गंगरार को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। उक्त प्रकरण में पुलिस वांछित आरोपी रतन दास उर्फ पोलू दास पुत्र राम दास वैष्णव निवासी गणेशपुरा की तलाश कर रही है।
Invalid slider ID or alias.