डुंगला-जय मां आसावरा सेवा संस्थान द्वारा आसावरा माता मंदिर में आए बीमार जन को करवाया जा रहा निशुल्क भोजन।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला। आसावरा माता जी के प्रांगण में बीमार यात्रियों को निशुल्क भोजन आसावरा सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है जानकारी में संस्थान के दिनेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि श्री आसावरा सेवा संस्थान पिछले लंबे समय से आसावरा माता मंदिर में आने वाले बीमार व्यक्तियों के साथ आए अटेंडेंट को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं यहां यह बताना आवश्यक है कि श्री आसावरा माता मंदिर में मान्यता है कि लकवा ग्रस्त व्यक्ति माता के मंदिर में पहुंचता है तो यहां से ठीक होकर पुनः पांव पर चलकर जाता है इस मान्यता के चलते हजारों लकवा ग्रस्त मंदिर पहुंचते हैं जहां पर माता रानी के दरबार में परिक्रमा लगा कर ठीक होकर जाते हैं ऐसे मरीजों की सेवा में श्री आसावरा सेवा संस्थान भी दानदाताओं के सहयोग से मरीजों की सेवा में लगा हुआ है इस मौके पर गुरुवार को प्रातः दलिया व शाम को रोटी सब्जी वितरित की गई। इस मौके पर संस्थान के दिनेश अग्रवाल द्वारा सभी दानदाताओं से सहयोग की अपील की।