Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड़-मकान का पट्टा पाकर खुश हो गए दिव्यांग हसन, प्रशासन शहरों के संग अभियान का मिला लाभ।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड़।प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लोगो के काम तेज गति से हो रहे हैं, इसी का उदाहरण मेड़ता नगरपालिका में देखने को मिला जहां पर सिपाहियों के मोहल्ले के निवासी मोहम्मद हसन को जब अपने मकान का पट्टा मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोहम्मद हसन ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर के दौरान उनका काम इतनी तेज गति से होगा उन्होंने सोचा भी नहीं था, क्यों कि उन्होंने तो यही सोचा था कि पट्टा मिलना बहुत मुश्किल होता है तथा कई चक्कर काटने के बाद भी कई बार काम नहीं होता, लेकिन उनके साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ और उन्हें कुछ ही दिनों में अपने विरासत में मिले मकान का पट्टा मिल गया। मोहम्मद हसन दिव्यांग है और उनके विरासत में मिले मकान का पट्टा राजा-महाराजाओ के समय का बना हुआ था उसका नया पट्टा बनाने हेतु 69 क के तहत उन्होंने आवेदन पेश किया था कुछ ही दिनों के अन्दर ही उनको 69 क के तहत नया पट्टा मिल गया।
पालिका अध्यक्ष गौतम टाक मेड़ता नगरपालिका में अब तक विभिन्न नियमों के तहत पट्टे जारी किये जा चुके है आम आदमी को परेशानी ना हो इसके लिए विभिन्न जगहो पर नगरपालिका के द्वारा शिविरो का आयोजन किया जा रहा है साथ नगरपालिका कर्मचारियों को घर-घर भेजकर पट्टे बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
अधिशाषी अधिकारी रामरतन चौधरी नगरपालिका मेड़ता सिटी द्वारा नियमानुसार पट्टे – बनाए जा रहे है, अभियान को तेज गति प्रदान किये जाने हेतु नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा विभिन्न कॉलोनियों व शहर के परकोटा क्षेत्र का घर-घर सर्वे करवाकर और वार्डो के शिविर लगाकर लोगो की विभिन्न समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है।
पार्षद जाकिर सांखला राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 में धारा 69 क के तहत राजा-महाराजाओं के समय बने हुए पट्टे के स्थान पर नये पट्टे दिये जाने से आम जनता को लाभ मिल रहा है जो वास्तव में जादुई धारा के रूप में आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है।
मोहम्मद हसन दिव्यांग द्वारा पट्टा पाकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पालिका के अध्यक्ष गौतम टाक व अधिशाषी अधिकारी रामरतन चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर पार्षद ओमप्रकाश गहलोत, सुनिल पंवार, पीसीसी सदस्य लालाराम नायक, खुर्शीद गौरी, पार्षद प्रतिनिधि रहमत गौरी, शाकिर आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!