Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-सचिव व पटवारी प्रशासन एवं अधिकारियों व आम जनता को भी कर रहें गुमराह।

 

वीरधरा न्यूज।भुपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भुपालसागर। भुपालसागर मे 19 ही ग्राम पंचायतों में पटवारियों एवं सचिवों की कमी होने से कई ग्राम पंचायतों मे इन्हें दो पंचायतों का कार्यभार दे रखा है। लेकिन दो ग्राम पंचायतों का फायदा उठाकर कभीकभी एक मे भी नहीं मिलते है। सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति हमारे संवाददाता के पास पहुंच कर इस संबंध मे बताया तो संवाददाता ने फोन पर बात की तो सचिव ने दूसरी ग्राम पंचायत बता दी जबकि जहां बताई उसी ग्राम पंचायत के सामने से फोन पर बात हो रही थी, सचिव ने तुरंत बात पलटते हुए फिल्ड मे होना बता दिया। आये व्यक्ति ने कहा कि दो दिन से मे पंचायत मे जांच कर रहा हूं वहां कोई नहीं मिलता है। ऐसा ही लगभग कई पंचायतों का ढर्रा दिखाई दे रहा है। पंचायत प्रशासन को चाहिए की इनकी किस वार को कौनसी ग्राम पंचायत मे ड्यूटी है। इसका ग्राम पंचायत के बाहर लिखा हुआ हो तो आम जनता को इस समस्या से निजात मिल सकता है।
इधर भूपालसागर विकास अधिकारी ने मामले की जांच करवाने की बात कही।

Don`t copy text!