वीरधरा खबर का असर…. शंभूपुरा में दूसरे दिन भी चला जेसीबी का पंजा अतिक्रमण की जमीन को खाई लगवा कब्जे में लिया।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।शंभूपुरा में अतिक्रमण के मुद्दे पर वीरधरा न्यूज़ द्वारा लगातार खबरे प्रसाशन के बाद लंबे समय से अतिक्रमण की जद में रही जमीन को लगातार दूसरे दिन भी पंचायत ने जेसीबी से कार्रवाई करते हुए फसल सहित अपने कब्जे में ले लिया है।
सरपंच अजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था जिसके बाद ग्राम वासियों से मिली शिकायतों और अधिकारियों के आदेश के बाद सोमवार के बाद लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी ग्राम पंचायत ने कार्रवाई करते हुए करीब 6 बीघा जमीन को अपने कब्जे में लेकर जेसीबी से खाई लगवाई तथा फसल को भी ग्राम पंचायत के कब्जे में ले लिया गया।
इस दौरान तहसीलदार शिव सिंह, स्थानीय सरपंच अजय कुमार चौधरी, पटवारी शंकरलाल, सह पटवारी दिनेश वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश गर्ग सहित पंचायत स्टाफ और ग्रामवासी मौजूद रहे।
अभी भी करोड़ो की जमीन पर अतिक्रमण, कार्यवाही शेष
लगातार वीरधरा न्यूज़ द्वारा क्षेत्र में अतिक्रमण के इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के बाद ग्राम पंचायत और अधिकारियों ने तत्काल सुध लेते हुए करीब 6 बीघा जमीन को तो अतिक्रमण मुक्त करवा लिया है लेकिन अभी भी ग्राम पंचायत के सामने ओर आस पास करीब 5 बीघा से भी अधिक जमीन है जिस पर कई स्थानीय लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है जिस पर पंचायत द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है।
रोड़ की जमीन पर खड़ी कर दी बिल्डिंग, जिम्मेदार बने मुखदर्शक।
शंभूपुरा में एक तथाकथित नेता द्वारा पीडब्ल्यूडी की मुख्य सड़क पर ही अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों और पंचायत की मिलीभगत के चलते इस पर कोई कार्यवाही नही हो पा रही जबकि इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई लेकिन इसमे कही ना कही जिम्मेदारो की मिलीभगत के चलते जहा सामान्य ओर गरीब लोगों पर तो अतिक्रमण की त्वरित कार्यवाही हो रही लेकिन ऐसे प्रभावशाली लोगों को कार्यवाही से बचाया जा रहा है।
जहा एक तरफ ग्रामीणों ने अतिक्रमण पर पंचायत की कार्यवाही पर खुशी जताई वही भेदभाव पूर्ण कार्य को लेकर ग्रामीणों में रोष भी है ग्रामीणों ने सभी को एक समान रख सभी अतिक्रमणकारियों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है।