Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड-किसानों और जवानों ने दी विपिन रावत व कुन्नूर के शहीदों को श्रद्धांजलि।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्रीएजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड। निकटवर्ती ग्राम नोखा चांदावत में ग्रामीणों द्वारा एक श्रधांजलि सभा का आयोजन कर हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस स्व बिपिन रावत और शहीद साथियोंकोभावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सूबेदार मेजर गोवर्धन राम मुंडेल ने कहा कि स्व बिपिन रावत एक बहादुर और राष्ट्रभक्त व्यक्तित्व थे उनका सम्पूर्ण जीवन माँ भारती की रक्षार्थ समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद विपिन रावत की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान आदर्श जाट सभा के पूर्व अध्यक्ष रामनारायण चौधरी ने कहा कि विपिन रावत की कमी हमेशा खलती रहेगी, उन्होंने कहा कि स्व रावत का जीवन एक प्रेरणा है हमें उनके जैसे युवा तैयार करने होंगे। इस दौरान नोखा चांदावत के समाजसेवी गजेन्द्र सैन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विपिन रावत देश के सच्चे सपूत थे जिसके चले जाने के कारण देश को अपूर्णीय क्षति हुई है। अवसर पर पूर्व सूबेदार मेजर गोवर्धन राम मुंडेल आदर्श जाट महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामनारायण चौधरी डॉक्टर केडी शर्मा सरवन राम बटेश्वर नरेश सोनी अखिल भारतीय युवा हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र सेन रेवत सिंह बाटी सहित सैकड़ों किसानों ग्रामीणों और सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Don`t copy text!