Invalid slider ID or alias.

जाशमा-जड़ी बूटी की हवन सामग्री से पूर्णा हुति के बाद हुआ समापन।

वीरधरा न्यूज़।जाशमा।@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।भूपालसागर पंचायत समिति में तीन दिवसीय शांतिकुंज स्वर्ण जयंती अनुष्ठान कार्यक्रम के अंतिम दिन कोरोना संक्रमण निदान के लिए विशेष जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से 24 कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। यज्ञ में 55 गुरु दीक्षा संस्कार, 18 विद्यारंभ संस्कार, 5अनप्राशन संस्कार, चार पुंसवन आयोजित किए गए। विश्व शांति व विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के निदान के लिए 2 दिन में श्रद्धालुओं ने हजारों आहुतिया समर्पित की। शांतिकुंज हरिद्वार के डॉ राधेश्याम एवं घनश्याम विजयवर्गीय भोपाल सागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत उप प्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर ,सरपंच प्यार चंद भील, उप सरपंच विजय कुमार अग्रवाल, अकोला सरपंच तारा देवी मालीवाल, लीलाधर जोशी, ओम प्रकाश शर्मा, शंकरलाल मालीवाल डॉक्टर भटनागर ,रमेश चंद्र विजयवर्गीय, छोगालाल तेली, घनश्याम विजयवर्गीय, राधेश्याम पाराशर सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बे के महिला और पुरुषों में महायज्ञ में सहयोग प्रदान कर आयोजन को संपन्न कराया।

Don`t copy text!