Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-जल संग्रक्षण अभियान में युवाओं द्वारा ली गई जल बचाने की शपथ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
निंबाहेडा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में ब्लॉक निंबाहेड़ा में जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रैन फेज 2 के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी सन्तोष चौहान के निर्देशानूसार निंबाहेड़ा ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्पित गाडरी एवं युवा मंडल अध्यक्ष गौतम रेबारी के नेतृत्व में तेजल युवा मंडल मेवासा की ढाणी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
गौतम रेबारी एवं पवन प्रजापत ने जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए एवं युवाओं के माध्यम से गांव में जल के सही और सीमित उपयोग हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने की बात बताई। साथ ही समस्त युवा मंडल सदस्यो को अपने गांव में जल संरक्षण हेतू जन जन को जागरूक करने का आवाह्न किया गया। इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य अनिल प्रजापत, देवीलाल, खेमराज मीणा, राहुल, प्रकाश ,कालूराम ,गौतम आदि सदस्य उपस्थित थे।
*कपासन*: नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में ब्लॉक कपासन में कैच द रैन फेज 2 के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी के निर्देशानसार कपासन ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्म राज के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल तुर्किया, रा. उ. मा. विद्यालय हिंगोरिया , JKS वॉलीबाल क्लब , फौजी डिफेंस एकेडमी निंबाहेड़ा में जल संरक्षण के लिए वार्ता, पोस्टर विमोजन एवं शपथ दिलाई गई।
धर्मराज ने जल के सही उपयोगिता एवं जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को जिम्मेदार बनना होगा और जल के दुरुपयोग और जल बचाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी तभी हम अपने आने वाले कल को अच्छा जीवन दे पाएंगे। साथ ही समस्त युवा मंडल सदस्यो को अपने गांव में जल संरक्षण हेतू जन जन को जागरूक करने का आवाह्न किया गया। इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य वार्ड पंच नाना लाल, नारायण लाल, लोकेश, रज्जाक , बबलू, मुकेश, सुनील उपस्थित रहे।

Don`t copy text!