वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
बस्सी। एसएचओ गणपत सिंह ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिह, कॉन्स्टेबल रोशन लाल, कॉन्स्टेबल नारायण राम आदि टीम का गठन कर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कालु मीणा उम्र 16 वर्ष निवासी सूरजपोल तहसिल व जिला चित्तौडगढ को बाल कल्याण समिति द्वारा भगवती बाल कल्याण समिति मे भेजा गया था। जिसके गुम हो जाने के सदर्भ मे थाना बस्सी पर प्रकरण दर्ज पर गुमशुदा बालक की तलाश की गई। टीम के अथक प्रयासो के बाद एसएचओ गणपत सिह व टीम द्वारा आज दिनांक 11 दिसंबर को बालक कालु मीणा की तलाश कर बालक को दस्तयाब किया गया। एसएचओ द्वारा बालक से उसके वारिसान के बारे मे मालुमात की तो बालक ने बताया कि मेरे माता पिता मुझे छोड कर कही अन्यत्र चले गये है। मेरा पालन पोषन मेरी नानी ने किया है। बालक कालु मीणा के वारिसान का सही नाम पता नही मिलने पर बालक कालु मीणा को बाल कल्याण समिति चितौडगढ को सुपूर्द करने हेतु भेजा गया।
Invalid slider ID or alias.