Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-सहनवा में कॉलोनी घोटाले की जांच को लेकर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के सहनवा मे प्रशासन गांवों के संग शिविर मे पहुँचे उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को शिव विहार कॉलोनी घोटाले की जांच कर खरीददारों को जल्द राहत मिले उसको लेकर ज्ञापन दिया और घोटाले के समय सहायक सचिव रहे और वर्तमान सहायक सचिव राजकुमार सोनी को जांच होने तक हटाने की लेकर भी ज्ञापन दिया।
चित्तौड़गढ़ में प्रशासन गांव के संग अभियान का समापन सहनवा गांव मे  हुआ। इस शिविर में सहनवा ग्रामवासीयों रामविलास जाट, मिट्ठू लाल सुथार और अशोक पूनिया शम्भू लाल नारायण रतन सहित कई अन्य ग्राम वासियों ने उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई को सहनवा में पूर्व सरपंच औऱ सचिव और सहायक सचिव द्वारा बिना अनुमोदन कॉलोनी काट कर जो घोटाला किया गया और अनेक बार बड़े अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद जांच चल रही है तो जिसके खिलाफ जांच चल रही उसी सहायक सचिव को ग्राम पंचायत सहनवा पोस्टिंग दे दी ग्राम के सहायक सचिव राजकुमार सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
इसकी जानकारी देते हुए रामविलास जाट ने बताया कि वर्ष 2019 में आवासी कॉलोनी शिव विहार कॉलोनी में काटे गए प्लॉट में पूर्व सरपंच और सचिव और सहायक सचिव राजकुमार सोनी द्वारा मिलीभगत कर खुल्ले आम भ्रष्टाचार किये गए और सहायक सचिव द्वारा ग्राम वासियों को अकारण परेशान करने और वसूली करने के गंभीर आरोप भी लगे हैं इसी को लेकर उपखंड अधिकारी को सहायक सचिव पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही नीलामी के जरिए खरीदे गए प्लाट पट्टों को मिट्ठू लाल और रामविलास को दिलाने की मांग की है।

Don`t copy text!