Invalid slider ID or alias.

जाशमा-गायत्री शक्तिपीठ द्वारा भूपालसागर में दूसरे दिन समूह साधना योग प्राणायाम महायज्ञ हुआ।

वीरधरा न्यूज़ जाशमा। @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर-24 कूण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ भूपालसागर पंचायत समिति परिसर में समूह साधना योग प्राणायाम हुआ। जिसमें कस्बे की महिलाओं ने भाग लिया 121 कलशों को धारण कर महिलाएं भजन गायन के साथ पंचायत समिति परिसर पंहुची। मात्रीकूण्डिया शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भगवतीलाल व्यास ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शक्तिपीठ मात्रीकुण्डिया,व चितौड़गढ़ के परिजन एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सहयोग किया। गुरुवार सांयकालीन किशनलाल सेन के नेतृत्व मे विशाल मशाल जुलूस निकालकर यज्ञ शाला पहुंचकर समापन किया गया। गायत्री परिवार के शांतिलाल जाट ने बताया कि दोपहर 2 बजे प्रबूद्ध महिलाओं द्वारा तालाब वाले बालाजी मंदिर से 121 कलशों के साथ यात्रा प्रारंभ कर प्रमुख मार्गों से होते हुए चारभूजा मंदिर से होकर यज्ञ शाला पंचायत समिति परिसर में आरती के साथ प्रथम चरण का समापन हुआ। सांयकाल युग संगीत के साथ युग निर्माण योजना का रोचक ढंग से शांति कूंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों ने परिचय दिया। गायत्री शक्तिपीठ मात्रीकुण्डीया, गायत्री शक्तिपीठ राजसमंद, गायत्री शक्तिपीठ उदयपूर, गायत्री शक्तिपीठ चितौड़गढ़ के व्यवस्थापक व कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सहयोग किया। दिनांक 11 को सुबह है समूह साधना ,योग प्राणायाम, देव पूजन, गायत्री महायज्ञ कार्यकर्ता गोष्टी आयोजित हुई। 12 को विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें समस्त ग्रामवासियों कि उपस्थिति रही।व्यवस्थापक कार्यकारिणी द्वारा रुप रेखा तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है ।प्रचंड सर्दी होने के बावजूद भी महिलाओं ने सत्संग व भजनो में भाग लिया जो 9 बजे समापन हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है वरिष्ठ लीलाधर जोशी, राधेश्याम पाराशर, ओमप्रकाश शर्मा, देवीलाल माली,मुकेश पाराशर, सरपंच प्यारचन्द्र भील, रमेशचंद्र विजयवर्गीय, बाबूलाल गर्ग, घनश्याम विजयवर्गीय,आदि का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।

Don`t copy text!