Invalid slider ID or alias.

डुंगला-अफीम नीति 2021-22 में हुए आंशिक संसोधन को लेकर मंथन मीटिंग का कलेक्ट्री पर 12 दिसम्बर को होगा आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला।चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री पर चल रहे धरने को अनवरत और लगातार जारी रखने हेतु थोपा गया मार्फिन नियम समाप्ति व 1997-98 से 2021 तक काटे के सभी अफीम पट्टे लुवाई चिराई वाले बहाली और अभी अफीम नीति 2021 -22 में हुए आंशिक संशोधन हेतु मंथन मीटिंग चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री धरना स्थल पर 12 दिसंबर 2021 को रखी गई है। जिन किसानों के खेतों में अभी अफीम फसल की खुदाई निंदाई हो रही है वह भी और जिन किसानों के 1997-98 में अफीम खेती की लेकिन वर्तमान में उनका अफीम पट्टा बहाल नहीं हुआ है। वह सभी किसान भाईयो से निवेदन है की प्रधानमंत्री महोदय से मुलाकात और 160,000 किसानों को परंपरागत अफीम खेती के लुवाई चिराई के अफीम पट्टे बहाली की 5 सु्त्री मांग पत्र भारत सरकार तक पहुंचाने कि रूपरेखा हेतु अति आवश्यक मीटिंग बुलाई गई है। सभी किसान भाई अपना कीमती समय निकाल कर के अवश्य पहुंचे। अफीम घटिया नहीं है अधिकारी घटिया है परंपरागत अफीम खेती को बचाने हेतु आपका चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री धरने में पहुचना है।

Don`t copy text!