वीरधरा न्यूज़।नीमकाथाना@ श्री मनोज कुमार मीणा।
नीमकाथाना/पाटन।नीमकाथाना के सीरोही नदी में स्थित सरोज मेमोरियल महाविद्यालय में आज मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत की तहसील इकाई नीमकाथाना एवं सरोज मेमोरियल महाविद्यालय के तत्वाधान में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कस्तूर कुमार थाना इंचार्ज सदर नीमकाथाना, विशिष्ट अतिथि संतोष अग्रवाल रहे। थाना इंचार्ज कस्तूर कुमार ने मानव अधिकार दिवस पर मानव जीवन की सुरक्षा एवं उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी तथा पुलिस विभाग की कार्यशैली एवं पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। तहसील इकाई अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान समय में राष्ट्र के चरित्र का निर्माण बहुत जरूरी है तथा मानव अधिकार के कर्तव्य एवं कार्यों के बारे में भी बताया। सुरक्षा संगठन के तहसील सचिव एवं मीडिया प्रभारी हरी किशन राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव अधिकार हमारे अधिकारों की सुरक्षा एवं रक्षा करने के लिए बना है, इस संगठन के माध्यम से गरीब एवं असहाय लोगों की मदद भी की जा रही है। इस दौरान रवि मीणा, गुलशन शर्मा, अनिल फौजी, कृष्ण कुमार, संस्था के प्राचार्य धर्मवीर सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन राजेश गुर्जर ने किया तथा संस्था द्वारा सभी मेहमानों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि-
कार्यक्रम शुरू होने से पहले विद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, विद्यालय स्टाफ एवं मानव अधिकार संगठन के सभी पदाधिकारियों सहित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाधिकारी कस्तूर कुमार ने हेलीकॉप्टर क्रैश में हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं सभी 11 अन्य शहीदों को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।