वीरधरा न्यूज़। चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस् यूथ के अंतर्गत भरतनाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अरूपा लहरी द्वारा जिले में कार्यशालाऐ आयोजित की जा रही है। पहली प्रस्तुति राज्य सूचना एवं जनसंपर्क के सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक नटवर त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आजोलिया का खेड़ा में आयोजित की गई। यहां पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र यादव , रूचिका त्रिपाठी , ओम प्रकाश आचार्य , मंजू सरावग , जगदीश शर्मा , शर्मिला तथा सरोज भट्ट उपस्थित थे।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुठोली में आयोजित की गई । कार्यवाहक प्रधानाचार्य गोपाल सिंह राव ने कलाकार व अतिथियों का स्वागत किया। संचालन संगीता श्रीमाली ने किया। यहां पर विनीता , ऋतु जैन , कविता धाकड़ , रईस मोहम्मद , कैलाश देवी , व कविता सिंह उपस्थित थे। स्पिक मैके के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी. भटनागर ने बताया कि कलाकार ने बच्चों को शिव जी की सुंदरता के बारे में बताया एवं नटराज का अर्थ बताया। अपनी प्रस्तुति में अर्धनारीश्वर का अभिनय किया। बच्चों को मंच पर बुलाकर शिरोभेधाम ,अधो मुखम,उधवाहितम , करकरी मुखम व अन्य मुद्राओं के बारे में सिखाया। एक तेलुगू भाषा के गाने पर भाव भंगिमा पूर्ण नृत्य किया । अंत में भगवान राम का ठुमक चलत पर अभिनय कर बताया।
Invalid slider ID or alias.