नागौर/मेड़ता रोड़-विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित शिक्षकों का स्वागत,स्थानांतरण हुए अध्यापकों को दी विदाई।
वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा के 2 शिक्षकों मोहम्मद अख्तर नदीम राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान व जीवन राम जाजड़ा का ब्लॉक स्तर पर सम्मानित करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिवार व ग्राम वासियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेड़ता सिटी के पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद राम बेड़ा थे थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जारोड़ा के सरपंच प्रतिनिधि पांचाराम बिश्नोई व वशिष्ठ अतिथि मांगीलाल लेगा व हनुमान राम दुगस्तवा थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर की गई। तथा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर आने वाले अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मेड़ता के पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने कहा कि एक अच्छा गुरु ही शिक्षार्थियों को सही शिक्षा दे सकता है इसके लिए जारोड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने अपनी एक अनूठी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि गांव का यह पहला ऐसा विद्यालय है जिसको नागौर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में जाना और पहचाना जाता है। वही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद राम बेड़ा ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को सम्मान मिलना बड़े गर्व की बात है और सबसे बड़ी बात यह है कि एक ही विद्यालय से 2 अध्यापकों का एक साथ सम्मानित होना अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र और छात्राओं को चाहिए कि अपने गुरुजनों का सम्मान करें और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर कामयाबी हासिल करें। कार्यक्रम में जब मोहम्मद अख्तर नदीम और जीवन राम जाजड़ा को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तो पूरा विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा तथा छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान मोहम्मद अख्तर नदीम ने कहा कि मैंने सम्मान पाने के लिए कभी कार्य नहीं किया क्योंकि सरकार हमको हमारी मेहनत की पूरी मजदूरी देती है इसीलिए मैंने स्कूल व छात्रों की शिक्षा के लिए अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है जो हमारा कर्तव्य तो है ही साथ ही साथ हमारा दायित्व भी बनता है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को अपनी मेहनत लगन और ईमानदारी से कार्य करते रहना चाहिए जिससे उनका मान सम्मान बढे और समाज में एक अलग पहचान बने। वही समारोह को संबोधित करते हुए शाला के पूर्व प्रिंसिपल हनुमान राम दुगस्तवा ने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षकों का कार्य काबिले तारीफ है तथा विद्यालय ने भी हमेशा 100% रिजल्ट दिया है तथा इस विद्यालय से आर ए एस, आईपीएस जैसे अधिकारी भी देश को मिले हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अख्तर नदीम की मेहनत आज रंग लाई है । एक शिक्षक के साथ साथ मोहम्मद अख्तर नदीम ने विद्यालय में भामाशाह का किरदार भी बखूबी निभाया है उन्होंने कहा कि मोहम्मद अख्तर नदीम ने विद्यालय विकास के लिए ₹72000 की राशि विद्यालयों को दी है इसके लिए शाला परिवार मोहम्मद अख्तर नदीम का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। इस मौके पर विद्यालय से स्थानांतरण होकर कर गए दो अध्यापक वह एक अध्यापिका को भी श्रीफल और गिफ्ट भेंट कर विदाई दी गई। इस दौरान ग्राम जारोड़ा के पूर्व सरपंच प्रकाश खजवानिया, उपसरपंच रामकुमार जाजड़ा, ग्राम रक्षक सीताराम जाजड़ा, आरपीएफ के सीबीआई स्पेक्टर प्रेम सिंह, अध्यापक श्रवण राम मंडा, कैलाश चंद टाक, कमलेश बिश्नोई, बनवारी लाल बिश्नोई, सेवानिवृत्त अध्यापक घासी राम विश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाबू अशोक शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, सुभाष बिश्नोई सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।