Invalid slider ID or alias.

भदेसर-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागुंड में टाटा सीड कंपनी की ओर से विद्यार्थियों को मास्क एवं पेन वितरण किए।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बागुंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टाटा सीड कंपनी की ओर से मास्क एवं पेन वितरण किए । कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्यार चंद सेन ने बताया कि गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागुंड में टाटा सीड कंपनी,( रतन टाटा )की ओर से विद्यालय में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग किया जाना आवश्यक बता ते हुए स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ देश का पैसा देश में इस अभियान के तहत उस टाटा सीड कंपनी के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह जाट (RM), गिरिराज शर्मा ( TM), गोविन्द (MDR) लक्ष्मी मैडम द्वारा विद्यालय में 185 अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कंपनी की ओर से अच्छे क्वालिटी वाले मास्क वितरण किये गए।
वर्तमान समय में कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव बढ़ रहा है उसके मद्देनजर राजस्थान में भी सरकार की कोरोना *ओमीक्रोम वायरस* से बचने की गाइडलाइन की पालना करते हुए सुरक्षित जीवन की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को एक मास्क एक पेन भी भेंट स्वरूप Tata सीड कंपनी की ओर से बाटे गए। विद्यालय परिवार की ओर से टाटा सीड कंपनी से आए अधिकारी उपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं कार्य वाहक संस्था प्रधान श्री प्यार चंद सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान देश के लिए स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा जीवन में उपयोग हो जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकेगा एवं इस संस्था द्वारा सीड जो निर्माण किया जाता है रतन टाटा कंपनी का स्वदेशी उत्पादों का ही निर्माण कंपनी करती है अंत में वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती स्नेह शशि बाला व्यास ने उन सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!