भारतीय मजदूर संघ ने मीटिंग में रोष जताते हुए कहा ज़बरदस्ती हस्ताक्षर करवाने के बाद भी नही कर रहे भुगतान, त्योहारों के दिनों में मजदूर परेशान
रावतभाटा।
आज दिनांक 11/11 /2020 को अखिल भारतीय विद्युत संविदा मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री कालूराम गर्ग की अध्यक्षता में अणुशक्ति श्रमिक संघ रावतभाटा संबंध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया गेट मीटिंग न्यूक्लियर फ्यूल कंपलेक्स के गेट के सामने रखी गई गेट मीटिंग में कई श्रमिकों ने अपनी समस्याओं से संगठन को अवगत करवाते हुए कहा कि कई ठेकेदारों ने पिछले 3 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है और पिछले 3 साल से बोनस भुगतान भी नहीं किया गया है ठेकेदार 12 घंटे काम करवाने के ₹10000 देते हैं और दीपावली का त्यौहार आने वाला है उसमें भी वो वेतन समय पर नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है और सबके मन में उदासी छाई हुई है उधर यही हाल राजस्थान परमाणु बिजलीघर परियोजना 7/8 में हो रही है। वहां भी कई कंपनियों ने लॉकडाउन अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया और ना ही पिछले माह का समय पर वेतन मिला है जिसके कारण सभी श्रमिकों में उदासी है। एलएनटी कंपनी ने तो अति कर रखी है जिसमें मजदूरों से जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाकर वेतन भुगतान नहीं किया गया उसके लिए यदि कंपनी ने दो दिवस के अंदर श्रमिक का वेतन भुगतान नहीं किया तो कंपनी और उसके अधिकारियों खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं एलएनटी पॉवर मैनेजमेंट की होगी गेट मीटिंग को कालूराम गर्ग , कोषाध्यक्ष रामस्वरूप अहीर में संबोधित किया। मीटिंग में कई श्रमिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें प्रमोद जाट नंदकिशोर चौधरी शिव प्रकाश दशोरा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।