वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।भादसोड़ा कस्बे में करीब 6 माह से उत्पात मचा रहे एक बंदर को वन विभाग की टीम ने गुरुवार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। भादसोड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच लोकेश दर्जी ने बताया कि भादसोड़ा कस्बे में कई लोगों को बंदर ने जख्मी कर दिया। बुधवार को बगदीराम पुरबिया को बंदर ने काट लिया उसके पैर में कई टांके आए। बंदर के आतंक से प्रतिदिन लोग जख्मी हो रहे थे। जिला कलेक्टर को शिकायत करने के बाद वन विभाग की टीम के कई प्रयासों के बाद गुरुवार को टीम ने बंदर को पकड़ने में सफलता हासिल की। वन विभाग की टीम के अधिकारी नेपाल सिंह, क्षेत्रीय वन विभाग वन सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, वनपाल भगवान लाल रेबारी, शंकर लाल जाट, अजीत मोहम्मद सहायक वनपाल, नरेश की कर बंदर को ले गए इस अवसर पर भादसोड़ा वार्ड पंच लोकेश टेलर, बिट्टू अग्रवाल, इनायत मोहम्मद आदि लोगों ने सहयोग किया।
Invalid slider ID or alias.