Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत पटोलिया में शिविर आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज भुपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भुपालसागर।प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत मुरला में गुरूवार को शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, विधायक अर्जुन लाल जीनगर, प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, उपप्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर, एसीबीइओ लक्ष्मण सिंह चुण्डावत, पीईईओ जगदीश दिवेदी, कृषि पर्यवेक्षक सत्यनारायण मालीवाल, प.स. सदस्य प्रतिनिधि शोभालाल जाट, सरपंच सीता देवी जाट, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सैनी, उपखंड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, विकास अधिकारी दिनेश विजयवर्गीय, सहायक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह ने सभी विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण जनता को राज्य सरकार की योजना की जानकारी से अवगत कराया।
राजस्व विभाग ने नामान्तरण के 103 , सहमति से खाता विभाजन के 9 , रास्ते के 6, कार्यों को तत्काल निस्तारण किया । राजस्व विभाग ने नामान्तरण विभाजन के 9 , रास्ते के 6. सीमाज्ञान / पत्थरगढी के 12 , खालों का सुद्विकरण के 116 , जाति / मूल अन्य के 246 प्रमाण पत्र व राजस्व रिकार्ड की 209 प्रतिलिपियो आदि कर आमजन को राहत प्रदान की। विकास एवं पंचायत राज विभाग मे 145 नये जॉबकार्ड जारी, 338 आबादीय पट्टे का वितरण किया। पेंशन योजना- 28, पालन हार योजना 21, कृषि विभाग ने 50 कार्ड, 3 पीपी यंत्र , कोविड19 की 123 टीकाकरण , 532 रोगियों की चिकित्सा की गई।अयुर्वेद विभाग ने 126 रोगियों को दवा वितरण, 6 हेंडपम्प, परिवहन विभाग ने 24 व्यक्तियों के आवेदन लेकर रियायती पास जारी किये तथा आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (मल्टी स्टेट) से प्रतिबंध हटाकर रेगुलेट करके सदस्यों को भुगतान करने के सदंर्भ मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, एवं तीन पात्र दिव्यांगों को ट्राईसाइकिले उपलब्ध कराई।
इस मौके पर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि एवं वार्डपंच व सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामीणों के प्रकरण मौके पर ही निस्तारण किए गए। शिविर मे ही चारागाह विकास समिति आँजन खेड़ा ओर जावा द्वारा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाना और सीमा ज्ञान ओर चारागाह विकास में जंगल सफाई,घास बुवाई और वृक्षारोपण के लिए शिविर प्रभारी को एप्लिकेशन दी गई। पंचायती राज नियम 1996 के नियम 170(1) के तहत राजस्व गांव में चारागाह विकास समिति का गठन किया गया था। सी. एस. ओ. प्रतिनिधि के रूप में फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था के प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह चुंडावत और विजय कुमार ने हेल्प डेस्क पर लोगों के आवेदन भरने और एप्लीकेशन लिखने में सहयोग किया।

Don`t copy text!