Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-स्पिक मैके की कार्यशालाऐ बस्सी क्षैत्र में हुई आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।स्पिक मैके द्वारा आयोजित कार्यशाला प्रस्तुति के क्रम में भरतनाट्यम की कार्यशालाऐं बस्सी क्षेत्र में आयोजित की गई। पहली प्रस्तुति बस्सी राव कर्नल रणधीर सिंह की अध्यक्षता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में की गई।
प्रधानाचार्य कृष्णा मुरोडिया ने भरतनट्यम की अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार अरूपा लहरी सहित मेहमान बी.एड कालेज प्रिंसीपल प्रतिभा तिवारी तथा भीलवाड़ा चैप्टर से आऐ कैलाश पलिया का स्वागत किया। यहां उमा शर्मा शोभा धाकड़ , संतोष जांगिड़ , हेमलता स्वर्णकार , विजय प्रकाश पंचोली , बदरूनिशा , प्रेम मेनारिया , आशा , मनीष पुरोहित व पवन कुमार उपस्थित थे ।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी मे आयोजित की गयी। बस्सी क्षैत्र से राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त प्रसिद्ध कावड कलाकार सत्यनारायण सुथार सहित अन्य मेहमानों का प्रधानाचार्य निर्मला शर्मा ने स्वागत किया । यहां गौरव पाराशर, नंदलाल रेगर, धर्मराज मीणा, विजयश्री सुथार, मुनेशी मीणा , ललिता चौधरी सना मंसूरी, लक्ष्मी , दिनेश पुरोहित उपस्थित थे।
दोनो विद्यालयों में स्पिक मैके के जे.पी.भटनागर ने संस्था की लोक कलाओं के बारे में बताया । कलाकार अरूपा लहरी द्वारा बच्चों को मंच पर बुलाकर कई तरह की मुद्राओं , भूमि प्रणाम , शिव वंदना से शुरुआत करते हुए बच्चों को मंच पर बुलाकर भरत का अर्थ समझाया । भ से भाव र से राग व त से ताल को मिलाकर यह नृत्य होता है । यह भी बताया कि नाट्य शास्त्र के अंतर्गत किस किस तरह चार साल की उम्र से अभ्यास करते हुए आज इस स्थिति में पहुंचे हैं। खासतौर से इंग्लैंड फ्रांस जर्मनी कुवैत नेपाल श्रीलंका मलेशिया सहित कई देशों में अपनी प्रस्तुति में इस भारतीय कला को सराहा गया । दोनों स्थानो पर भारतीय सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन जनरल विपिन रावत सहित अन्य साथियों की दुर्घटना मे असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रृद्धाजंलि दी गई। समन्वयक चंदा डांगी ने बताया कि शुक्रवार दस दिसम्बर को पहली प्रस्तुति साढे दस बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आजोलिया का खेडा मे तथा दूसरी प्रस्तुति सवा बारह बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पठोली मे होगी।

Don`t copy text!