वीरधरा न्यूज़।भदेसर। श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर-ग्राम पंचायत कन्नौज में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को भदेसर प्रधान सुशीला कंवर आक्या के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में पंचायती राज, राजस्व, पशुपालन, चिकित्सा, सहकारिता, आईसीडीएस, परिवहन विभाग सहित 22 विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान 146 आवासीय पट्टे वितरण किए गए। शिविर के दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के द्वारा शिविर में पहुंच शिविर का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक विभाग के काउंटर पर पहुंचकर के जानकारी ली तथा अधिकारियों से चर्चा की।
महिला एवं बाल विकास के द्वारा बालिकाओं का जन्मदिन एवं गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिविर में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी, जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़, चित्तौड़ गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भदेसर प्रधान सुशीला कंवर आक्या, उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, नायब तहसीलदार रामलाल मेघवाल, विकास अधिकारी नवीन कुमावत, सरपंच मंजू देवी जागेटिया, सचिव भीमराज जायसवाल कई प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
शिविर में श्रमिक कार्ड, पालनहार, पेंशन आवेदन, राजस्व नकले, रास्ते के प्रकरण, नामांतरण, आबादी प्रकरण, सहमति प्रकरण, गैर खातेदारी खातेदारी, जाति, मूल निवास, एवं पट्टे वितरण किए गए।
Invalid slider ID or alias.