Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-कन्नौज, सुखवाड़ा में शिविर आयोजित, विधायक आक्या ने किया अवलोकन।

वीरधरा न्यूज़ चित्तोडगढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़ ।भदेसर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कन्नौज एवं चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के ग्राम सतपुडा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने अवलोकन कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया एवं ग्रामीणों के समक्ष आ रही समस्याओं का समाधान करवाया।
विधायक आक्या पंचायत समिति भदेसर के कन्नौज ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में पहुंचकर पुश्तेनी पट्टे, जोब कार्ड, ई-श्रम कार्ड वितरीत किये। शिविर में सहकारी समिति से लोन स्वीकृत करवाने के साथ ही उत्कर्ष कृषक योजना में चैक वितरण किये एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आवंटित किये गये। पेंशन प्रकरणों के निस्तारण कराने के साथ ही ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारी से मौके पर ही निस्तारण करवाया।
कन्नौज शिविर में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के साथ ही प्रधान सुशीला कुंवर, भदेसर मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, मण्डल महामंत्री चतरभुज रेगर, पंचायत समिति सदस्य जमना बाई गाडरी, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देवी लाल माली, अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उमेश पालीवाल, पूर्व सरपंच राजकुमार सुखवाल, रतन गाडरी आदि कार्यक्रर्तागण व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
इसके पश्चात पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के सतपुडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पहुचे जहां पुश्तेनी पट्टे, जोब कार्ड, श्रम कार्ड वितरीत किये। अभियान में सरस डेयरी प्रसव योजना के अन्तर्गत घी वितरण, शुभ लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत बालिकाओं की ग्यारह-ग्यारह हजार की एफ.डी. करवाने के साथ ही दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, बैसाखी एवं श्रवण यंत्र भी वितरीत किये गये। विधायक आक्या ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों से ग्रामवासियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया।
शिविर में विधायक आक्या, प्रधान देवेन्द्र कंवर, जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट, धनेतकला सरपंच रणजीत सिंह भाटी, राजेन्द्र सिंह सतपुडा, देवी लाल मेनारिया, अमरचंद मेनारिया, संग्राम सिंह, किशन गाडरी, चम्पा लाल, सुल्तान सिंह आदि कार्यक्रर्तागण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!