Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-रघुनाथपुरा घटना के बाद सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहु बोले सड़क किनारे से 7 दिन में मलबा नही हटाया तो रोड जाम करेंगे, नही चलने देंगे कोई मांइन्स।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।मंगलवार को रघुनाथपुरा में दो ट्रेलर में हुई भयंकर भिड़ंत के बाद एक चालक की हुई दर्दनाक मौत के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण ओर सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहु जिला चिकित्सालय पहुचे ओर मृतक के परिवार को उचित मुआवजा के साथ ही रघुनाथपुरा क्षेत्र में रोड पर पड़े मलबे को हटाने की मांग करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।
सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहु ने कहा कि यहाँ मांइन्स वालो की लापरवाही के चलते क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर मलबा पड़ा होने से ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है और इस घटना के पीछे भी प्रमुखतः यही कारण रहा, उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रसासन को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई कड़ी कार्यवाही नहीं हुई, उन्होंने अगर 7 दिन के अंदर यहाँ से मलबा हटाकर मार्ग सही करने की मांग की ओर नही होने की स्थिति में रोड जाम करने और आंदोलन करने व साथ ही क्षेत्र की किसी भी मांइन्स को नही चलने देने की क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी।

Don`t copy text!