वीरधरा न्यूज। कपासन@ श्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन। कोरोना संक्रमण काल में जहां राजकीय विद्यालय में अध्यनरत बालकों के लिए भी निशुल्क ऑनलाइन शिक्षण कार्य हो रहा है वही निर्धन बालकों के लिए जिला कलेक्टर महोदय चित्तौड़गढ़ के प्रोत्साहन से औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा संपूर्ण जिले में एंड्राइड मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं इसी क्रम में कपासन ब्लॉक के ऐसे सीडब्ल्यूएसएन निर्धन परिवारों के 15 बालकों को एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध कराए गए मोबाइल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान भेरूलाल चौधरी ने की मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध शर्मा और उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर रामकिशन मीणा थे। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम गोड राम सिंह चुंडावत समग्र शिक्षा अभियान चित्तौड़गढ़ की कार्यक्रम अधिकारी जसोदा बसेर थे। आरपीसी पब्लिकेशन हेमेंद्र सोनी भी उपस्थित थे कपासन ब्लॉक के 15 विद्यालयों के ऐसे निर्धन बालकों को इस अवसर पर रेडमी कंपनी के मोबाइल उपलब्ध कराए गए। मोबाइल की अनुमानित कीमत 10000 रुपए हे मोबाइल पाकर बालकों के चेहरे खिल उठे, मुंगाना की बालिका हर्षिता पारीक ने जिला कलेक्टर महोदय का धन्यवाद देते हुए मोबाइल को अपने शिक्षण में उपयोगी बताया प्रधान भेरू लाल चौधरी ने सभी बालकों को मोबाइल का उपयोग कर अपने अध्ययन को प्रभावी बनाने हेतु उद्बोधन दिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अधिक से अधिक बालकों को शिक्षण में उपयोग होने वाले संसाधनों को जुटाने का आह्वान किया। स्वागत उद्बोधन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समिति कृष्णा चास्टा ने दिया आभार अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम सिंह चुंडावत ने दिया कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम गौड़ किया। कार्यक्रम में बालकों के अभिभावक शिक्षक एवं कार्यालय के महेंद्र चास्टा सत्य प्रकाश जोशी आदि उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.