Invalid slider ID or alias.

कपासन-निर्वाचन टीम द्वारा रैंडम पद्धति से आवदेन पत्रों का भौतिक सत्यापन किया।

वीरधरा न्यूज। कपासन@श्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन।जिला निर्वाचन अधिकारी चितौड़गढ़ के द्वारा गठित टीम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बीएल ओ द्वारा प्राप्त सूची से मतदाता सूची से हटाए गए नामों का रैंडम पद्धति से आवेदन पत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।
नगरपालिका क्षेत्र कपासन के भाग संख्या 139 पुरबिया मोहल्ला की बस्ती में झमकू की मृत्यु के आवेदन पत्र का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करने पर सही पाया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी विवेक व्यास, उपखंड कपासन के निर्वाचन अनुभाग प्रभारी रतनलाल प्रजापत, सुपरवाइजर सी.पी. सिरोया , बीएलओ शंकर लाल वर्मा उपस्थित थे। टीम नेवरिया(राशमी ) से कपासन आकर जांच कर रेवलिया कलां रवाना हुई।

Don`t copy text!