Invalid slider ID or alias.

भदेसर-राजकीय विद्यालय में राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एम एल मेहता की स्मृति में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव स्व. मीठा लाल जी मेहता की स्मृति में मंगलवार को मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में मुख्य अतिथि शिक्षाविद बंसीलाल बसेर विशिष्ट अतिथि भामाशाह हरक लाल बसेर एवं प्रधानाचार्या निशी सिह तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिक्षाविद बसेर ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को सदैव जागरूक रहकर प्रति स्पर्धाओं में कड़ी मेहनत और लगन के साथ भाग लेने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 10:00 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ प्रतियोगी विद्यार्थियों की चार चरणों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कमलेश कुम्हार रा उ मा वि भदेसर द्वितीय आयुष सेन एवं तृतीय स्थान पर डिंपल कुमारी कुमावत राउमावि खोडीप तथा जूनियर वर्ग में प्रथम पूनम कुंवर रा उ मा वि भालून्डी द्वितीय विनय राज सिंह करेडिया तृतीय महिपाल सिंह रा उ मा वि अगोरिया रहे। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को नगद पारितोषिक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए ।अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता समन्वयक प्रेम सिंह सिसोदिया एवं क्विज मास्टर हेमेंद्र आमेटा ने किया। आभार व्याख्याता शंभू लाल शर्मा ने जताया ।प्रतियोगिता आयोजन में व्याख्याता कैलाश चंद्र मेनारिया ,गोवर्धन लाल सगीतरा एवं सुशील मेहता ने सहयोग प्रदान किया

Don`t copy text!