वीरधरा न्यूज़।फतेहपुर@श्री प्रकाश।
फतेहपुर। दो बच्चों का जन्म एक साथ होना सामान्य है लेकिन फतेहपुर के निशू हॉस्पिटल में 28 वर्षीय वीणा ने रविवार कों एक साथ तीन बच्चों को सामन्य प्रसव से जन्म दिया। तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सामन्यतया एक साथ तीन बच्चों का जन्म ऑपरेशन के द्वारा होता है। लेकिन निशु हॉस्पिटल फतेहपुर के प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ निशु अग्रवाल द्वारा सामान्य प्रसव करवाया गया है। किसी ने सच कहा है कि जिसकी रक्षा भगवान करते हैं, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह कहावत एक बार फिर से सच साबित हुई फतेहपुर के एक महिला ने निजी अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। वहीं इसमें दो पुत्र व एक पुत्री शामिल है।
महिला वार्ड 34 निवासी वीणा पत्नी नितेश खेडवाल हैं। प्रसव पीड़ा होने पर रविवार की दोपहर 1 बजे उन्हें भर्ती कराया गया। शाम उन्होंने 10 मिनट के अंतराल में तीन बच्चों को सामान्य प्रसव से जन्म दिया। तीनों का वजन सामान्य है। डा. नीशू अग्रवाल ने बताया की पहला बच्चा माँ के पेट में उल्टा था उल्टे बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी के दोरान ज्यादा कठिनाई होती है तीनों बच्चो का वजन सवा दो से ढाई किलो के बीच है तीनो बच्चे और माँ सुरक्षित है नर्सों की टीम ने बताया की ढाई किलो का वजन सामान्य माना जाता है। महिला को सुरक्षित प्रसव कराने में सुभीता, संतोष, रचना एव अनिल जागिड़ की भूमिका सराहनीय रही।
Invalid slider ID or alias.