Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावासिटी-अतिथियों ने ली एक्यूप्रेशर पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी, बिना दवाई के एक्यूप्रेशर पद्धति से बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज संभव।

 

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावासिटी।एक्यूप्रेशर पद्धति हमारे संतो व महापुरुषों की देन है जिसके दम पर बड़े से बड़े रोगो का निदान संभव है मानव जीवन को स्वस्थ व तरोताजा रखने का नायाब तरीका है इस पद्धति में यह बात लॉयन्स क्लब नावां के तत्वावधान में अशोक कुमार धूत स्मृति न्यास के सौजन्य से धूत भवन में आयोजित सात दिवसीय एक्यूप्रेशर कैंप के चौथे दिन डॉक्टर प्रकाश जानकीदास ने शिविर में पधारे गणमान्य नागरिकों व मरीजों को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर पद्धति से बिना किसी दवाई के मानव शरीर में व्याप्त बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज शरीर के प्वाइंटों को दबाकर किया जाता सकता है इस दौरान लॉयन्स क्लब नावा की अध्यक्ष कुसुम लढा, सचिव संगीता अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रियंका बियानी, कुसुम अग्रवाल व समाजसेवी मनोज गंगवाल द्वारा शिविर का अवलोकन करने आए विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष विजय भैया गौड, मंत्री गणेश कुमावत, प्रमुख एडवोकेट सीताराम जांगिड, स्टूडेंट क्लब के संरक्षक मोतीराम मारवाल, नावा सोशल सर्विस सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह, सरस्वती काव्य एवं कला मंच के अध्यक्ष तुलसीराम राजस्थानी, पुलिस विभाग से बजरंग, शारदा बाल निकेतन की प्राचार्य कंचन शर्मा ,नागौर महेश्वरी समाज महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंजू धूत , राजकीय महाविद्यालय की प्राध्यापिका सुमन का स्वागत सम्मान किया गया। सभी अतिथियों ने डॉ प्रकाश जानकीदास से एक्यूप्रेशर पद्धति के विषय में विस्तृत जानकारी ली आए हुए अतिथियों ने बिना दवाई के इलाज की इस पद्धति की जमकर तारीफ की।

Don`t copy text!