वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@श्री मनोज गंगवाल।
नावासिटी। उपखंड क्षेत्र में खेलों के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ रहा है व युवा खेलों में अपना भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहें है व शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाऐं भी अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं । ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया नावां के उभरते होनहार युवा पावर लिफ्टर लक्ष्यजीत ने , जिसने उदयपुर में हुई राज्य स्तरीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए एक सौ पांच किलो भाग वर्ग में हिस्सा लेते हुए चार सौ सत्तासी किलो पांच सौ ग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । लक्ष्यजीत के पिता सोहनराज बुरड़क से मिली जानकारी के अनुसार , लक्ष्यजीत गत चार सालों से नावां के ही हॉट हंटर जिम में राष्ट्रीय खिलाड़ी हेमंत कुमावत के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहा है । अब प्रदेश स्तर पर स्वर्ण जीतने के बाद लक्ष्यजीत आगामी दिनों में कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की योग्यता हासिल कर चुका है व कोलकाता में भाग लेगा । लक्ष्यजीत के प्रदेश स्तर पर स्वर्ण जीतने व नावां उपखंड मुख्यालय सहित संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन करने पर नावा सोशल सर्विस सोसायटी नावा फ्रेंड्स क्लब नावा स्टूडेंट क्लब सरस्वती काव्य एवं कला मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने लक्ष्यजीत को बधाईयाँ प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।