Invalid slider ID or alias.

कपासन-आरएनटी कॉलेज में डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान नई दिल्ली के सौजन्य से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम।

वीरधरा न्यूज। कपासन@ श्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन-संविधान मात्र वकीलों का दस्तावेज नहीं है, यह जीवन का एक माध्यम है।’’ ऐसे विचार डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं आर.एन.टी. पीजी कॉलेज, कपासन में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जायल, नागौर की पूर्व विधायक एवं मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय, उदयपुर की एमएचआरएम विभाग की डीन डॉ. मंजू बाघमार ने कहे। बाघमार ने अपने उद्बोधन में अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि जीवन में उच्च चरित्र का निर्माण आवष्यक है, चरित्र से ही भाग्य का निर्माण होता है। व्यक्ति को अपने भाग्य की बजाय अपनी मजबूती पर विष्वास करना चाहिए। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि अम्बेडकर मंच चित्तौडगढ के अध्यक्ष सुरेष खोइवाल ने अपने उद्बोधन में बाबा साहेब के जीवन कृतित्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए, बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अन्तिम लक्ष्य है। बाबा साहेब ने भी अपने जीवन में सभी को यही ज्ञान दिया है।
कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि बीसीएमएचओ कपासन डॉ. ओ. पी. राजपुरिया ने बाबा साहेब की बचपन की घटनाओं को आधार बनाते हुए समाज का बदलता विघटन पर कहा कि बाबा साहेब मानते थे कि धर्म वह है जो स्वतंत्रता, समानता व भाईचारा सीखाए। सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महाविद्यालय, कपासन के व्याख्याता डॉ. सुनील खटीक ने अपने शोधात्मक रूप में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर एक महान सन्त होने के साथ साथ युगपुरूष थे। वह एक अच्छे अर्थषास्त्री, दर्षनषास्त्री, धर्मषास्त्री व राजनीतिज्ञ थे। जिन्होंने भारतीय संविधान को बनाते हुए एक उच्च नैतिक समाज की परिकल्पना दी है।
कार्यक्रम प्रभारी नीमा खान ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के सौजन्य से महान् सन्त एवं युगपुरूष बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन जायल, नागौर की पूर्व विधायक एवं मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय, उदयपुर की एमएचआरएम विभाग की डीन डॉ. मंजू बाघमार के मुख्य आतिथ्य, अम्बेडकर मंच चित्तौडगढ के अध्यक्ष सुरेष खोइवाल के विषिष्ट आतिथ्य, बीसीएमएचओ कपासन डॉ. ओ. पी. राजपुरिया, सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महाविद्यालय, कपासन के व्याख्याता डॉ. सुनील खटीक, समाजसेवी एवं एडवोकेट मांगी लाल बैरवा, समाजसेवी भागीरथ चन्देल, राजकीय महाविद्यालय, चित्तौडगढ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पहलवान सालवी, शारीरिक षिक्षक मेवालाल खटीक के आतिथ्य एवं महाविद्यालय प्रबन्ध निदेषक डॅा. वसीम खान की अध्यक्षता में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब के पुष्पांजलि एवं दीप मंत्र से हुआ। तत्पष्चात महाविद्यालय प्रबन्ध निदेषक डॉ. वसीम खान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि हम आदि से अन्त तक भारतीय हैं, की विचार धारा मन में आ जाए तो वर्तमान समस्याओं का समाधान अपने आप मिल जाएगा। तत्पश्चात अकादमिक निदेषक षिवनारायण शर्मा ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय प्रदान किया। कम्प्यूटर विभाग द्वारा बनाई गई रोमांचक पीपीटी एवं डोक्यूमेन्ट्री का प्रदर्षन किया गया।

Don`t copy text!