Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़/गंगरार-नाम शुद्धिकरण होने से किसान नानूराम, रामलाल, शंकरलाल और माधुलाल के खिले चेहरे।

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@डेस्क।
गंगरार। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविर आमजन के लिए कई प्रकार की राहत लेकर आए हैं। गंगरार पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गंगरार में आयोजित शिविर भी ग्रामीणों के लिए कई प्रकार की सौगात लेकर आया। एसडीएम रामसुख गुर्जर ने बताया कि शिविर में आये कृषक नानूराम के लिए यह शिविर वरदान से कम नहीं रहा। कृषक नानूराम गत 50 वर्षों से राजस्व रिकार्ड में नाम शुद्ध करवाने के लिए परेशान हो रहे थे। जो काम कृषक नानूराम का 50 वर्षों से नहीं हुआ वहीं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में इनका काम एक दिन में हो गया। नाम शुद्धिकरण से राहत पाकर नानुराम ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार शिविर में आये कृषक शंकरलाल सिंह के लिए यह शिविर खुशियों की सौगात लेकर आया। शंकरलाल को 30 वर्षों से बाद शिविर में कृषि भूमि में नाम का शुद्धिकरण करवाकर लाभान्वित कर राहत प्रदान की गई। कृषक रामलाल के लिए यह शिविर किसी वरदान से कम नहीं रहा। कृषक रामलाल पूरी तरह से नाम शुद्धिकरण की आस छोड़ चुके थे इतने में कृषक को जानकारी मिली कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान प्रशासन गांवों के संग के तहत शिविर ग्राम पंचायत गंगरार में लगाया जाएगा जिसमें शुद्धिकरण से संबंधित भी कार्य किये जायेगे। हल्का पटवार गंगरार बृजेन्द्र गुर्जर को बुलाकर कृषि भूमि में नाम शुद्धिकरण करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करवाकर मौके पर ही जमाबंदी की प्रतिलिपि हाथोंहाथ कृषक रामलाल को उपलब्ध कराकर कृषक को राहत प्रदान की। एक और कृषक माधुलाल के लिए यह शिविर खुशियों की सौगात लेकर आया। इनका भी सालों से नाम शुद्धिकरण का अटका कार्य एक दिन में ही हो गया।

Don`t copy text!