Invalid slider ID or alias.

भदेसर-बागुण्ड में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन भदेसर प्रधान के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर। ग्राम पंचायत बागुण्ड में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को भदेसर प्रधान सुशीला कंवर आक्या के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास के द्वारा बालिकाओं का जन्मदिन केक काटकर के मनाया गया। इस अवसर पर भदेसर प्रधान सुशीला कंवर आक्या, उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, नायब तहसीलदार रामलाल मेघवाल, विकास अधिकारी नवीन कुमावत, सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर, सरपंच नारायणी बाई जाट, पूर्व सरपंच भेरू सिंह, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राजेश मंत्री, कनिष्ठ अभियंता युग वीर सिंह, सचिव घनश्याम रेगर, करण सिंह, शैतान सिंह,सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। शिविर में अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा कई गांवों से युवाओं ने शिविर में एसडीएम भदेसर को अतिक्रमण को लेकर के ज्ञापन दिया, ग्राम पंचायत लेसवा अंतर्गत पार्लिया गांव से जयपुरा तक हाल ही में बनाई गई सड़क टूट जाने पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए एसडीएम को इसकी शिकायत की जिस पर तत्काल प्रभाव से पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सुरेश कुमार लड्ढा को मौके पर भेजकर निरीक्षण कर ठेकेदार को सिल कोट पेवर पद्धति के तहत सड़क को दोबारा बनाने के निर्देश दिए। शिविर में श्रमिक कार्ड, पालनहार, पेंशन आवेदन, राजस्व नकले, रास्ते के प्रकरण, नामांतरण, आबादी प्रकरण, सहमति प्रकरण, गैर खातेदारी खातेदारी, जाति, मूल निवास, एवं पट्टे वितरण किए गए।

Don`t copy text!