शंभूपुरा।
जहा शंभूपुरा में पुलिस के लिए आबादी क्षेत्र और मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों को फोरलेन पर डिवाइड कर पाना भी मुश्किल साबित हो रहा वही दीपावली की सीजन में सड़कों पर सजती मिठाइयों की दुकान बड़े हादसे को बुलावा देती नजर आ रही जो पुलिस के लिए समस्या बन सकती है।
बता दे कि शंभूपुरा कस्बा चौकी के सामने ही एक मिठाई की दुकानदार ने अपनी मर्जी से टेंट अपनी दुकान के बाहर तो ठीक लेकिन रोड तक पहुचा दिए जिससे आमजन के लिए तो परेशानी का सबब तो बन ही रहे वही रात में निकलने वाले वाहनों ओर दिन के ट्रैफिक के चलते बड़े हादसे को बुलावा देते नजर आ रहे है, खास बात यह कि यह सब कुछ पुलिस चौकी के सामने हो रहा है लेकिन दीया तले अंधेरा साबित हो रहा है।
क्षेत्रवासियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे सभी दुकानों को सड़कों पर ले आएंगे तो फिर प्रसासन क्या करेगा और ऐसे में दीपावली के अवसर पर वाहन भार बढ़ने से खतरा ओर भी अधिक बढ़ता नजर आ रहा है बावजुद इसके जिम्मेदार आंखे मूंदे बेठे है जिससे क्षेत्रवासियों में भी रोष है।