Invalid slider ID or alias.

डुंगला-कराटे चैंपियन गौरव कमरिया ने कराटे का किया डूंगला में प्रदर्शन।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। ब्लैक बेल्ट राजस्थान चैंपियन गौरव कामरिया द्वारा मातृभूमि कराटे अकादमी के बच्चों का दिवाकर विद्या निकेतन प्रेम नगर में प्रदर्शन करवाया। बच्चों ने पहले नगर के चारों ओर दौड़ लगाकर अपने आप को वार्म अप किया। फिर अपना प्रदर्शन दिया। राजस्थान चैंपियन गौरव कामरिया ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को आत्मरक्षा करने तथा निर्भयता एवं सहनशीलता का विकास करना बहुत जरूरी है। जो कि उन्हीं के भावी जीवन में विजय प्राप्त करने तथा व्यक्तिगत निर्माण में सहायता करती है। आज की बदलती परिस्थितियों में महिला अत्याचार एवं असुरक्षा के माहौल से लड़ने के लिए यह कराटे अकादमी बच्चों एवं महिलाओं को सक्षम बनाती है। ताकि वह निडरता से परिस्थितियों का सामना कर सके। इसी कड़ी में भिंडर अकादमी के बच्चों का राजस्थान स्टेट ओपन चैंपियनशिप जयपुर में भाग लेने अवसर प्राप्त हुआ है। इस अकादमी में 5 वर्ष से लगाकर 22 वर्ष तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसी संदर्भ में डूंगला में 7 दिसंबर से दिवाकर विद्या निकेतन में डूंगला कराटे अकादमी का शुभारंभ किया जाएगा।

Don`t copy text!