Invalid slider ID or alias.

जिला परिषद के 45 और पंचायत समिति के 249 नामांकन पत्र समीक्षा के बाद निरस्त

चित्तौड़गढ़
पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद मंगलवार को जिला परिषद और और पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद जिला परिषद् सदस्यों के 45 एवं पंचायत समिति सदस्यों के 249 नामांकन पत्र निरस्त किए गए।
जिला परिषद् के 105 उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल किए गए 116 नामांकन पत्रों में से 45 नामांकन पत्र समीक्षा के बाद पर्याप्त कारणों के कारण निरस्त कर दिए गए। जिला परिषद् के लिए अब 63 उम्मीदवारों के कुल 71 नामांकन पत्र शेष रहे हैं।
इसी प्रकार जिले की 11 पचांयत समितियों के कुल 669 उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल 701 नामांकन पत्रों में से 249 नामांकन पत्र निरस्त करने के बाद 443 उम्मीदवारों के 452 नामांकन पत्र शेष रहे हैं।
पंचायत समितिवार निरस्त किए गए नामांकन पत्रों में कपासन में 38, भूपालसागर में 32, राशमी में 5, बैंगू में 12, भैंसरोड़गढ़ में 9, बड़ीसादड़ी में 31, डूंगला में 16, भदेसर में 21, गंगरार 40, निम्बाहेड़ा में 20 एवं चित्तौड़गढ़ में 25  नामांकन पत्र निरस्त किए गए है।
नामांकन पत्रां के निरस्त के बाद पंचायत समिति कपासन में 48, भूपालसागर में 55, राशमी में 44, बैंगू में 31, भैंसरोड़गढ़ में 30, बड़ीसादड़ी में 40, डूंगला में 38, भदेसर में 40, गंगरार में 42, निम्बाहेड़ा में 38 एवं चित्तौड़गढ़ में 46 नामांकन पत्र शेष रहे हैं।

Don`t copy text!