वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। उपखंड क्षेत्र के पावली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधान दिनेश बुनकर,उप प्रधान राजकुमार सोनी,डेयरी चेयरमैन एवं जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट,सरपंच शंभू लाल भील, जीएसएस अध्यक्ष शोभालाल जाट उपस्थित थें। शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि शिविर में पंचायत राज विभाग की ओर से 190 आबादी भूमि के पट्टे,150 नवीन जॉब कार्ड जारी किए गए। वहीं 13 नए व्यक्तिगत शौचालय के प्रस्ताव तैयार किए गए। ग्राम पंचायत द्वारा 612 ई श्रम कार्ड बनवाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लोगों को स्वीकृतियां वितरित की गई।राजस्व विभाग की ओर से 74 नामांतरण,47 खातों का शुद्धिकरण,16 खाता विभाजन, 163 जाति मूल हैसियत प्रमाण पत्र जारी किए गए। 190 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियाँ जारी की गई। शिविर के दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से 40 पेंशन स्वीकृत की गई। वहीं 15 पालनहार के आवेदन ऑनलाइन किए गए। 10 लोगों को ट्राई साइकिल,एक जने को व्हीलचेयर,3 श्रवण यंत्र वितरित किए। शिविर में कृषि पर्यवेक्षक सद्दाम हुसैन ने बताया कि विभाग द्वारा 499 प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी,पांच पौध संरक्षण उपकरण तथा दो फव्वारा संयंत्र वितरित किए गए। शिविर में तहसीलदार घनश्याम शर्मा,विकास अधिकारी सत्येंद्र शिशोदिया सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.