Invalid slider ID or alias.

भदेसर-नपनिया में प्रशासन गांवों के संग शिविर, प्रधान के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।प्राप्त जानकारी के अनुसार भदेसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नपनिया में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को भदेसर प्रधान सुशीला कंवर आक्या के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत नपानिया के ग्रामीणों के द्वारा राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों का सिक्स लेन ब्रिज पर होकर निकलने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। महिला एवं बाल विकास की अधिकारी प्रतिभा पगारिया के निर्देशन में बालिकाओं का जन्मदिन केक काटकर के मनाया गया। इस अवसर पर भदेसर प्रधान सुशीला कंवर आक्या, सरपंच समंदर कवर, उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, तहसीलदार भेरूलाल टेलर, नायब तहसीलदार रामलाल मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास धाकड़, पूर्व सरपंच संग्राम सिंह चौहान, भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार, विजय सिंह चौहान, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता युग वीर सिंह, सहायक विकास अधिकारी अनिल टेलर, डॉक्टर मोहम्मद अलीम खान, डॉक्टर संजय राऊत,कम्पाउंडर दिनेश शर्मा, सहायक सचिव इंद्र प्रकाश मेघवाल, सोहन लाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
शिविर मे प्रधानमंत्री आवास, श्रमिक कार्ड, पालनहार, पेंशन, शौचालय नए आवेदन, राजस्व नकले, रास्ते के प्रकरण, नामांतरण, आबादी प्रकरण, सहमति प्रकरण, गैर खातेदारी खातेदारी, जाति, मूल निवास, व अन्य कार्य किये गये।

Don`t copy text!