Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड- डेगाना के बीच रेल के दोहरीकरण कार्य के चलते रेल यातायात रहेगा प्रभावित।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड। जोधपुर फुलेरा रेल खंड के डेगाना से बोरावड स्टेशनों पर रेल के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद अब ट्रेनें बिना क्रशिंग के दौड़ने लगी है। इसी क्रम में अब रेलवे द्वारा डेगाना मेड़ता रोड के बीच भी दोहरीकरण के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को पूर्णतया रद्द, कुछ आंशिक रद्द तो कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग द्वारा चलाया जाएगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी करण के अनुसार 26 नवंबर से 5 जनवरी तक मेड़ता रोड डेगाना स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
पूर्ण रूप से रद्द सेवाएं: गाड़ी संख्या 14813 14814 जोधपुर भोपाल जोधपुर प्रतिदिन 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 22 464 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला जी साप्ताहिक 21 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 12463 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर साप्ताहिक 22 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक 23 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 22463 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर की सप्ताहिक 24 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 14 823 14814 जोधपुर रेवाड़ी जोधपुर प्रतिदिन 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 22481 22482 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर प्रतिदिन 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक।
आंशिक रूप से रद्द रेल सेवाएं: गाड़ी संख्या 12 465 12466 इंदौर जोधपुर इंदौर प्रतिदिन जोधपुर में जयपुर के मध्य 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 14 891 14 894 जोधपुर हिसार जोधपुर प्रतिदिन जोधपुर व डेगाना के मध्य 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 12307 12308 हावड़ा जोधपुर हावड़ा सप्ताह में 4 दिन जयपुर व जोधपुर के बीच 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 19720 19719 सूरतगढ़ जयपुर सूरतगढ़ प्रतिदिन बीकानेर और जयपुर के मध्य 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक।
परिवर्तित मार्ग से संचालित रेल सेवाएं: गाड़ी संख्या 14853 14856 वाराणसी जोधपुर वाराणसी श्री सप्ताहिक परिवर्तित मार्ग फुलेरा अजमेर मारवाड़ जंक्शन लूणी जोधपुर 18 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 14863 14864 वाराणसी जोधपुर वाराणसी श्री सप्ताहिक परिवर्तित मार्ग फुलेरा अजमेर मारवाड़ जंक्शन लूणी जोधपुर 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 14866 14865 जोधपुर वाराणसी जोधपुर साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग जोधपुर लूणी मारवाड़ जंक्शन अजमेर फुलेरा 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 22 464 22463 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर की साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग बीकानेर चूरू सीकर रिंगस जयपुर 25 व 26 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 12467 12468 जैसलमेर जयपुर जैसलमेर लीलन एक्सप्रेस प्रतिदिन परिवर्तित मार्ग बीकानेर चूरू सीकर रींगस जयपुर 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर कोलकाता साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग बीकानेर चूरू सीकर रींगस जयपुर 16 दिसंबर व 23 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 12 496 कोलकाता बीकानेर साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग जयपुर रींगस सीकर चूरू बीकानेर 17 दिसंबर 24 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 22982 22981 श्री गंगानगर कोटा श्रीगंगानगर सप्ताह में 4 दिन परिवर्तित मार्ग बीकानेर चूरू सीकर रींगस जयपुर 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 22997 22998 झालावार सिटी श्री गंगानगर झालावार सिटी श्री सप्ताहिक परिवर्तित मार्ग जयपुर रींगस सीकर चूरू बीकानेर 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 22 674 मन्नारगुडी भगत की कोठी साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग फुलेरा अजमेर मारवाड़ जंक्शन लूणी 20 दिसंबर को, गाड़ी संख्या22 673 भगत की कोठी मन्नारगुड़ी साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग लोनी मारवाड़ जंक्शन अजमेर फुलेरा 23 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 22 600 31 मदुरई बीकानेर साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग जयपुर रींगस सीकर चूरू रतनगढ़ 23 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 20 471 बीकानेर पुरी साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग रतनगढ़ चूरू सीकर रिंगस जयपुर 19 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 20 472 पुरी बीकानेर साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग जयपुर रींगस सीकर चूरू रतनगढ़ 22 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 20 845 बिलासपुर बीकानेर की साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग जयपुर रींगस सीकर चूरू रतनगढ़ 23 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 20 846 बीकानेर बिलासपुर जी साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग रतनगढ़ चूरू सीकर रींगस जयपुर 26 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 22307 हावड़ा बीकानेर की साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग जयपुर रिंगस सीकर चूरू रतनगढ़ 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर हावड़ा 3 साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग रतनगढ़ चूरू सीकर रींगस जयपुर 22 दिसंबर व 25 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश बाड़मेर प्रतिदिन परिवर्तित मार्ग बीकानेर फलोदी जोधपुर 18 दिसंबर से 29 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर ऋषिकेश प्रतिदिन परिवर्तित मार्ग जोधपुर फलोदी बीकानेर 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक व गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर गुवाहाटी साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग रतनगढ़ चूरू सीकर रींगस जयपुर 22 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी।

Don`t copy text!