Invalid slider ID or alias.

कपासन चौराहे के पास फोर लाइन के बीच बड़ा खड्डा बन रहा दुर्घटना का कारण, जिम्मेदार बैठे आंखे मूंदे।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में इन दिनों सड़कें जहां अपने बदहाली के आंसू बहा रही हैं वहीं जिले के अधिकारी और विभाग के जिम्मेदार आंखें मूंदे अपने कार्यालयों में एसी की हवा खा रहे हैं।
भगत सिंह संघर्ष सेवा समिति के देव शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से कपासन जाने वाली फोरलेन जहां कपासन चौराहे के पास ही सड़क के बीचो बीच एक बड़ा खड्डा हो रहा जहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही लेकिन इस पर विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा उसे ठीक करा कर घायलों को राहत देने के बजाय वहां पर एक बैरिकेट्स रखकर खानापूर्ति कर दी गई है तो वही राहगीरों के लिए अब वह बैरिकेट्स भी मुसीबत का कारण बन रहा है लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
भगत सिंह संघर्ष सेवा समिति के देव शर्मा, सुरेंद्र जैन, रवि जैन, ललित टहल्यानी आदि ने जल्द इसे ठीक करवा राहगीरों को राहत प्रदान करने की मांग की ताकि भविष्य में कोई जनहानि या बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सके।

Don`t copy text!