राधाकृष्णन शिक्षक संघ का मंगलवार को भव्य शिक्षक सम्मेलन रा. पुरुषार्थी उ मा वि चित्तौड़गढ़ में, तैयारियों का लिया जायजा।
वीरधरा न्यूज।चित्तोडगढ़@डेस्क।
राधाकृष्णन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गौड़ द्वारा मंगलवार को होने वाले भव्य शिक्षक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन राजकीय पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में की जा रही तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष लाल सिंह अमराणा, मंत्री अनिल शर्मा, सुनील पलोड ,कान सिंह सुवावा, एवं तिलकेश टेलर, त्रिलोक शुक्ला, दुर्गा प्रसाद गौड़, विद्याधर दशोरा, शैलेंद्र निगम, विनोद व्यास निंबाहेड़ा, प्रभु दर्शन सेन राशमी, दिनेश पाराशर बेगु, शक्ति सिंह राव, लोकेंद्र सिंह राव ने कल होने वाले भव्य शिक्षक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश प्रदान करके सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप कर सभी को निर्देशित किया गया कि सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाते हुए इस शिक्षक सम्मेलन को चित्तौड़गढ़ के स्वर्णिम इतिहास में दर्ज कराना है। इस के शैक्षिक सम्मेलन में राधाकृष्णन राजस्थान संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी, संरक्षक मेघराज सिंह अजमेर , प्रदेश सभाअध्यक्ष नारायण सिंह ब्यावर, महामंत्री अमिताभ सनाढ्य, शिक्षिका सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनीता जी सोनी , विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीपीसी प्रमोद दशोरा, धर्मगुरु शिवराम दास जी शिव धाम खेरी के रूप में अपना उद्बोधन प्रदान करेंगे । सुबह का सत्र 9:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा इसके पूर्व सभी आने वाले शिक्षको को अपना रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।