पत्रकार श्री मनोज सोनी की रिपोर्ट
चित्तौडगढ।
डाॅ रामकेष गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने चित्तौडगढ में निजी चिकित्सालयो का निरीक्षण कर नो मास्क नो एन्ट्री, सोषल डिस्टेन्सिंग हेतु पाबन्द किया गया। डाॅ गुर्जर ने निजी चिकित्सालयो को सर्जरी/प्रसव पूर्व आवष्यकता होने पर सेम्पल लिये जाने हेतु पाबन्द किया।
सीएमएचओ ने बताया कि पर्ल होस्पीटल में नो मास्क नो एन्ट्री की पालना नही की जा रही थी, वहां एक मरीज भर्तीथा उक्त मरीज का कोविड-19 की जांच नही करवायी गयी, जिसपर सीएमएचओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए गाईडलाईन की पालना के सख्त निर्देष दिये। जैनानी होस्पीटल के निरीक्षण में उपस्थित स्टाॅफ मास्क पहने हुए नही था, सेनेटाइजर का उपयोग नही किया जा रहा था, रिकार्ड संधारण नही किया जा रहा था, डाॅ गुर्जर ने नियमानुसार रिकार्ड संधारण व सोषल डिस्टेन्सिंग की पालना के निर्देष प्रदान किये। अक्षर होस्पीटल के निरीक्षण में संस्थान मे संचालित मेडिकल स्टोर मे फार्मासिस्ट उपलब्ध नही था, मरीजो के परिजन मास्क लगवाये हुए नही थे सोषल डिस्टेसिंग की पालना नही हो रही थी। उन्होने कोविड 19 गाईड लाईन का पालन के निर्देष प्रदान किये। उन्होनो चिकित्सालयो को आज से ही सेम्पल लेने हेतु पाबन्द किया।
साथ ही अपने चिकित्सालय परिसर में नो मास्क नो एन्ट्री, सोषल डिस्टेन्सिंग, हेन्ड वाष सम्बन्धि आवष्यक प्रचार प्रसार किया जाना सुनिष्चित करावे। उन्होने बताया कि ओपीडी, आईपीडी, सर्जरी, प्रसव हेतु में आने वाले प्रत्येक लक्षणात्मक रोगियो के कोविड 19 के अनिवार्यतः सेम्पल लेकर कोविउ प्रयोगषाला में भिजवाया जाना सुनिष्चित करे। उन्होने बताया कि निजी चिकित्सलय में कार्यरत लैब टेक्नििषियन का प्रषिक्षण करवाया जा चुका है।
निरीक्षण के दौरान डाॅ सुनील कुमार मीणा, उपमुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य एंव शफीक ईकबाल शैख, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी उपस्थित रहै।
Invalid slider ID or alias.