निःशुल्क नेत्र शिविर में कुल 509 मरीजो को मिला लाभ तथा जिसमे से चयनित 263 मरीजों के आपरेशन निशुल्क किए जायेगे।
वीरधरा न्यूज।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा।राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में श्रीमती ओमवती शर्मा जन सेवा ट्रस्ट एवं राजस्थान पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के तत्वाधान में रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशाल निःशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आदर्श काॅलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रारम्भ में मंत्री आंजना एवं मंचासीन अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। आंजना द्वारा शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं केम्प में आये हुए रोगियों की कुशलक्षेम पुछी।
इस अवसर पर मंत्री आंजना ने उपस्थित श्रीमती ओमवती शर्मा जन सेवा ट्रस्ट एवं राजस्थान पेंशनर समाज के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं शिविर में पधारे हुए लाभार्थियों कों संबोधित करते हुए कहा की पेंशनर समाज एवं जन सेवा ट्रस्ट के प्रयासों से आज निःशुल्क नैत्र शिविर आयोजित किया गया यह बहुत ही प्रशंसनीय है, सामाजिक सेवा और जरूरतमंद की मदद करना सराहनीय कार्य है। संस्था अपना दायित्व निस्वार्थ भाव से निभा रही है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है आज जो जनहित के लिए शिविर का आयोजन किया गया इस पुनित कार्य के लिए मंत्री आंजना द्वारा समस्त पेंशनर समाज एवं ओमवती शर्मा जन सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों व चिकित्सकों को बधाई दी एवं भविष्य में भी निरन्तर इस प्रकार के जनहित के कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की नेत्र चिकित्सा शिविर में गोमाबाई नैत्रालय नीमच से आए हुए चिकित्सकों के द्वारा रोगियों के नेत्र का परीक्षण किया गया जिसमें 509 रोगियों का पंजीकरण हुआ तथा जिनमे आँखो की समस्या पाई गई इनमे से नैत्र आपरेशन के लिए चयनित 263 रोगियों कों ऑपरेशन के लिए गोमाबाई नैत्र चिकित्सालय नीमच ले जाया जायेगा, बाकी रोगियों कों जांच के अनुसार मौके पर चिकित्सको द्वारा आवश्यक परामर्श एवं निशुल्क दवा वितरित की गयी। मरीजो के भोजन व लाने ले जाने की व्यवस्था पेंशनर समाज द्वारा निःशुल्क की जावेगी। शिविर में रोगियो की आंखो की नजर, चश्मे, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासुर आंख के पर्दे की बीमारी आदि की जांच निःशुल्क की गई।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद उर्फ शिब्बी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद एवं मुस्कान सोसायटी अध्यक्ष शमशु कमर, जावेद खान, राजेश साण्ड, एवम् यू.एस.शर्मा, जिला फुटबाॅल संघ सचिव फैसल खान, मोतीलाल पुर्सवानी, पेंशनर समाज अध्यक्ष एवं प्रभारी ट्रस्ट मानमल शर्मा, ओमवती शर्मा जन सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश व्यास, जिला पेंशनर समाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोधचन्द्र शर्मा, पेंशनर समाज व. उपाध्यक्ष यशवंत राव कदम, उपाध्यक्ष ट्रस्ट ऐजाज अहमद, अब्दुल कलाम, कोमल सिंह, माणकलाल बजाज, सुजानमल जैन, मनोहरलाल भराडिया, दामोदरसिंह कुमावत, सज्जनदेवी टेलर, नन्द किशोर ओझा, जानकीलाल जोशी, सलीम खान, मोहम्मद कय्यूम खान सहित श्रीमती ओमवती शर्मा ट्रस्ट एवं पेंशनर समाज के समस्त पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, चिकित्साकर्मी एवं शिविर में पधारे हुए लाभार्थी उपस्थित थे।