Invalid slider ID or alias.

भदेसर-भाटोली गुजरान में शरारती तत्वों ने दलित समाज की बिंदोली को रोकने का प्रयास किया प्रशासन ने उपस्थित रहकर निकलवाई।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि में दलित समाज के द्वारा सांवलिया जी मंडफिया थाना अंतर्गत भाटोली गुजरान में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा बिंदोली रोकने का प्रयास किया गया। प्रशासन ने उपस्थित रहकर के शनिवार को दिन में निकाली दूल्हे की बिंदोली। बसपा जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल भीलड़ी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में प्रकाश पिता हेमराज मेघवाल की गांव भाटोली गुजरान में बिंदोली निकल रही थी, की कुछ शरारती तत्वों के द्वारा बिंदोली के रास्ते में कांटे पत्थर एवं बैलगाड़ी लगाकर के रास्ता जाम कर दिया गया, बल्कि प्रकाश मेघवाल की बिंदोली के आगे गांव के ही सुथारों की एक दूल्हे की बिंदोली निकल रही थी वह बिंदोली निकल जाने के बाद मेघवाल समाज की बिंदोली को रोकने के लिए रास्ते में कांटे पत्थर एवं बैलगाड़ी लगाकर के रास्ता जाम किया जिसके कारण दूल्हे प्रकाश मेघवाल की बिंदोली नहीं निकल पाई। प्रशासन को दलित समाज की बिंदोली निकालने से रोके जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शनिवार को दिन में गांव भाटोली गुजरान कस्बे में दूल्हे की बिंदोरी निकाली गई। दूल्हे ने अपने साथ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी साथ ले कर के रखी थी।
शंकरलाल मेघवाल ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व भी ईसी गांव में दलित समाज की बिंदोली कुछ शरारती तत्वों के द्वारा रोक दी गई थी। तब भी प्रशासन ने उपस्थित रहे करके दलित समाज की बिंदोली निकाली थी। उसके बाद दलित समाज के लोग डर के मारे गांव में बिंदोली नहीं निकालते हैं। यह दलित समाज से 30 परिवार निवास करते हैं इसी झंझट से बचने के लिए लोग बिंदोली निकालने से डरते हैं ।
इस अवसर पर भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी, मंडफिया थाना, भादसोड़ा थाना, मंगलवाड़ थाना, भदेसर थाना, डुंगला थाना, पुलिस लाइन से जाब्ता, तहसीलदार भदेसर आदि प्रशासन मौके पर उपस्थित रहा।एहतियातन शनिवार सुबह भी जाब्ता तैनात रहा।

Don`t copy text!