Invalid slider ID or alias.

राशमी-शिविर में ग्रामीणों ने की बरसाती नाले पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत।

वीरधरा न्यूज।राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। यहाँ ग्राम पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने बरसाती नाले से अतिक्रमण हटाए जाने के साथ ही कस्बे में कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने की मांग रखी। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, प्रधान दिनेश चंद्र बुनकर, उपप्रधान राजकुमार सोनी, पंचायत समिति सदस्य भैरूलाल खटीक, सरपंच बंशी लाल रेगर उपस्थित रहें। शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि शिविर में पंचायती राज विभाग की ओर से 161 आबादी भूमि के पट्टे जारी किए गए। तथा 156 नए जॉब कार्ड जारी किए। 45 नवीन व्यक्तिगत शौचालय के आवेदन तैयार किए गए। पंचायत द्वारा 571 ई श्रम कार्ड बनाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 6 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई। विकास अधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया ने शिविर के दौरान ग्राम पंचायत के 21 भील परिवारों को पैतृक मकानों के पट्टे वितरित किए गए। उक्त परिवार कई वर्षों से पट्टों से वंचित थें। तहसीलदार घनश्याम शर्मा ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 83 नामांतरण, 88 खातों का शुद्धिकरण,8 खाता विभाजन,88 जाति, मूल, हैसियत प्रमाण पत्र तथा 291 राजस्व रेकार्ड प्रतिलिपि या जारी की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक व्हीलचेयर एक श्रवण यंत्र तथा 63 पेंशन स्वीकृति व 22 पालनहार योजना के आवेदन ऑनलाइन किए। दूसरी ओर शिविर के दौरान ग्रामीणों ने कस्बे के बाहर बरसाती नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उक्त बरसाती नाले पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा हैं। वहीं उक्त नाले की पूर्व में भी प्रशासन ने नपती करवाई थी। जिसमें अतिक्रमण पाया गया। जिसके बावजूद भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया हैं। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य दिनेश चंद्र सेन ने शिविर प्रभारी को एक पत्र देकर उपखंड क्षेत्र में यातायात के लिए रोडवेज बसें चलाए जाने की मांग की। सेन ने बताया कि क्षेत्र के राशमी से मुरोली,नेवरिया,हमीरगढ़ मार्ग,रूद,चंदेरिया मार्ग सहित कई मार्गों पर बसे नहीं चलती हैं। जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सभी मार्गों पर रोडवेज बसें चलाए जाने की मांग की। वहीं कस्बे में मनरेगा कार्य शुरू करवाए जाने तथा कस्बे में आधार कार्ड बनाने की मशीन लगाए जाने की भी मांग की। वही शिविर में पहुंचे गाड़ियां लोहारों ने विद्युत विभाग के पीछे ग्राम पंचायत की पड़ी आबादी भूमि में नि:शुल्क आवासीय भूखंड दिलाए जाने की मांग की।

Don`t copy text!