Invalid slider ID or alias.

डूंगला- उपखंड क्षेत्र के भानाखेड़ी में दो व्यक्तियों के करंट लगने से एक की मौत एक को किया जिला अस्पताल रेफर।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।

डुंगला। उपखंड क्षेत्र के भानाखेड़ी में दो व्यक्तियों के करंट लगने से एक की मौत एक को किया जिला अस्पताल रेफर।

जानकारी में ग्रामीणों के अनुसार दो व्यक्तियों के करंट लगने से सीरियस घायल हो गए जिस में ज्ञात हुआ कि मांगीलाल पिता बाबरू मीणा निवासी भाना खेड़ी प्रातः 10:00 बजे घर से खेत पर गेहूं की पिलाई करने गया। कुवे पर पहुंचकर मोटर चालू करते समय स्टार्टर से करंट लगने से जोर से चिल्लाया जिस की आवाज सुनकर पास के खेत में ललित पिता किशन मीणा गुजर रहा था उसने आवाज सुनकर कुए की ओर दौड़ कर जाकर देखा कि मांगीलाल जमीन पर गिरा हुआ था और तड़प रहा था तभी ललित ने उसे हाथ लगाया तो ललित को भी करंट लग गया रास्ते से गुजर रहे व्यक्तियों ने देखा और उन्होंने पास में जाकर देख कर मांगीलाल के साले छगनलाल को फोन किया छगनलाल एवं उसके साथ गांव के अनेक व्यक्ति दौड़कर कुए पर पहुंचे तो देखा कि मांगीलाल एवं ललित दोनों ही बेहोश हालत में पड़े थे कुवै से दोनों को डूंगला अस्पताल ले जाया गया डूंगला अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने मांगीलाल पिता बाबरू जाति मीणा को मृत घोषित कर दिया तथा ललित पिता किशन लाल मीणा की हालत गंभीर होने से उसे चित्तौड़ रेफर किया मौका स्थिति पर उपस्थित ग्रामीणों से दोनों की पारिवारिक स्थिति के बारे में जानकारी ली गई जिस में सामने आया कि मांगीलाल के परिवार में उसकी मां बहन पत्नी बच्चे एवं भांजी उनके साथ ही रहती है मांगीलाल अकेला ही मेहनत मजदूरी एवं कृषि कार्य करके सब का भरण पोषण करता था वही ललित के परिवार की आर्थिक स्थिति भी दयनीय ही बताई गई ललित भी मेहनत मजदूरी करके एवं कृषि कार्य करके परिवार का भरण पोषण करता है जानकारी में आया कि ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। डूंगला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएमओ द्वारा बताया गया कि मांगीलाल तथा ललित कुमार को हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ देखने पर  मांगीलाल की मृत्यु हो चुकी थी । वही ललित को सीरियस होने पर उदयपुर रेफर किया गया। मृतक का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों के सुपुर्द की।

Don`t copy text!