चित्तोडगढ़-जिले में शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियां जारी, शुक्रवार को आंवलहेड़ा ओर पालखेड़ी में होगी प्रस्तुतियां।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस् यूथ द्वारा चित्तौड़गढ़ में चल रही शास्त्रीय नृत्य ओडिसी की कार्यशालाऐ राशमी क्षेत्र के 2 विद्यालयों में हुई । पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरमी में प्रधानाचार्य माधव लाल सुथार द्वारा स्वागत से हुई । पूर्व प्रधानाचार्य विक्रम सिंह लखोटिया की अध्यक्षता में कार्यशाला प्रारंभ हुई । यहां पर कलाकार का परिचय पुष्पेंद्र जोशी ने दिया। निर्मला , दिलीप पाराशर , शिवराम सिंह , मनोज कुमार के साथ ही ग्राम वासी उषा, विनोद कुमार , मनोज कुमार , कालू सिंह इसराज , राजेश नारायण उपस्थित थे।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ा में हुई । यहां संस्था प्रधान कमलनयन सपरा ने कलाकार व अतिथियों का स्वागत किया। कलाकार का परिचय सत्यनारायण शर्मा ने दिया । मंच संचालन दिनेश शर्मा ने किया । आभार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवाडा की प्रधानाचार्य अनु यादव ने दिया । कैलाश व्यास , जगदीश बैरवा ,कमल गंगवाल , महेंद्र कुमार उपस्थित थे । दोनों स्थानों पर ओडिसी की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार रोहिणी बनर्जी ने बच्चों को शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न शैलियों के बारे में बताया एवं बताया कि सभी नृत्यों की वेशभूषा , नृत्य करने वाले गायन एवं ज्वेलरी अलग-अलग होती है । यहां पर शिव वंदना के बाद बाल कृष्ण की लीलाओं का अभिनय कर बताया । बच्चों को मंच पर बुलाकर नृत्य में प्रयोग किए जाने वाली मुद्राओं की जानकारी दी । बच्चों को अभिनय के विभिन्न प्रकार जैसे संयुक्त हस्त, असंयुक्त हस्त के बारे में समझाया । बच्चों को सिखाया कि हम भूमि प्रणाम क्यों करते हैं । इसके साथ ही कोरोनावायरस से बचाव के तरीकों की जानकारी दी ।
स्पिक मैकै के पूर्व अध्यक्ष जे.पी.भटनागर ने बताया कि शुक्रवार 26 नवम्बर को 11.30 बजे पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंवलहेडा मे होगी।
समन्वयक चंदा डाँगी ने बताया कि शुक्रवार को दूसरी प्रस्तुति इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय पालखेडी मे होगी।