Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-घोसुंडा में हुई जन सुनवाई समस्याओं का हुआ समाधान। शिविर में 700 ई श्रम कार्ड जारी हुए।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़ @डेस्क।

चित्तौड़गढ़।प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत आज चितौड़गढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत घोसुंडा में आयोजित शिविर में पुर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाडावत, प्रधान देवेन्द्र कंवर भाटी, शिविर प्रभारी अधिकारी सह उपखण्ड़ अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई,

विकास अधिकारी ने शिविर में विभागीय कार्यवाहियों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

शिविर में आज श्रम विभाग के सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कालु सेन, सांख्यिकी विभाग से बाबु लाल बैरवा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से अंजना चौहान आदि ने अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारियां प्रदान की।

मदन लाल सालवी ओजस्वी ने स्कूलों में विद्यार्थियों को भी श्रम विभाग से सम्बंधित जानकारियां दी ताकि वे अपने परिजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग कर सकें।

आज के शिविर के दौरान विकास अधिकारी कैलाश बारोलिया, तहसीलदार शिव सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र सिंह, घोसुंडा सरपंच दिनेश भोई, धनेत कलां सरपंच  रणजीत सिंह भाटी, उप सरपंच सी पी न्याति, एडवोकेट राजू खटीक, शुभम सुखवाल आदि उपस्थित रहे।

वहीं आज घोसुंडा के शिविर में 700 ई श्रम कार्ड, 100 आवासित पट्टे, 160 जोब कार्ड, 2 विवाह पर प्रमाण पत्र, 4 जन्म प्रमाण पत्र, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र, सांख्यिकी विभाग से 12 रूपये के कुल 287 खाते, 350 रुपए के 15 खाते सहित जन आधार, अटल पेंशन, मुद्रा लोन आदि के खाते खोले गए।

शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा

पांच दिव्यांगों को ट्राई साइकिल,

48 पालनहार, 50 वृद्धावस्था पेंशन, 10 को विधवा पेंशन स्वीकृतियां प्रदान की गई।

शिविर में कृषि विभाग द्वारा पौध संरक्षण यंत्र, पाईप लाईन स्वीकृति, फव्वारा संयंत्र प्रदान किए गए।

जन सुनवाई में प्राप्त परिवादों  पर सुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण किया गया।

शिविर में श्रम विभाग सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने विद्यार्थियों को ई श्रम कार्ड, प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, भवन निर्माण श्रमिकों, मनरेगा श्रमिकों, श्रमिक पंजीयन कार्ड के पंजीयन तथा अन्य योजनाओं की जानकारियां प्रदान की।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से दिव्यांग जनों सहायता प्रदान की गई।

शिविर में आज नन्दलाल माली, अजय शर्मा, राजकुमार ढोली, परथु नाथ, मदन कुमावत को ट्राई साइकिल तथा राम चंद्र शर्मा को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

ई मित्र और सीएससी सेंटर द्वारा भी शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की।

ई मित्र और सीएससी सेंटर को  सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया गया कि क्षेत्र के सभी असंगठित श्रेणी के श्रमिकों का ई श्रम कार्ड जारी करावें। ओजस्वी ने शिविर में मौजूद ग्राम विकास अधिकारियों को श्रमिक कार्ड पंजीयन व उससे मिलने वाले फायदों की जानकारियां क्षेत्र में सभी श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार कार्यक्रम चलाने के लिए कहा।

ओजस्वी ने शिविर में घोसुंडा ग्राम पंचायत के कुल 700 ई श्रम कार्ड बनाए जाने की जानकारी प्रदान की।

ओजस्वी द्वारा असंगठित श्रेणी के कामगारों को सीएससी सेन्टर से नि:शुल्क बनने वाले ई श्रम कार्ड पंजीयन के साथ उनसे मिलने वाले फायदों से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की गई।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के  मिठूलाल सोनी द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

चिकित्सा विभाग द्वारा 23 लोगों प्रथम व द्वितीय खुराक के टीके लगाए गए।

शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा के साथ होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा कई लोगों को रोगों से निदान दिलाने के लिए दवाओं का वितरण किया गया।

रोडवेज विभाग द्वारा कुल 35 लोगों के पास बनाए गए।

पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए दवाओं का वितरण किया गया।

सहकारिता विभाग से सहायता अनुदान प्रदान किए गए।

सुनील सालवी द्वारा आधार कार्ड जारी किए गए।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई बालिका जन्मोत्सव का कार्यक्रम प्रधान देवेन्द्र कंवर भाटी के आतिथ्य में  किया गया।

चिकित्सा विभाग द्वारा बीमारों का इलाज करना तथा उन्हें दवाएं देना, टीके लगाना जैसी सेवाएं प्रदान की गई।

कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने का कार्य किया गया।

शिविर में वार्ड पंच पुरण भोई, कालू भोई, करण नायक, नीरज शर्मा, जगदीश खटीक, चौथमल मीणा, दीपक व्यास, रतन पुर्बिया, सुधीर वैष्णव, मांगीलाल भोई, श्याम लाल खटीक, अज़ीज़ मंसूरी, खालिद बेग, सुनिल गंधर्व आदि मौजूद थे।

Don`t copy text!