चित्तोडगढ़-शिविरों में लापरवाही पड़ेगी भारी लापरवाह ई-मित्र संचालकों की आईडी होगी निरस्त –जिला कलक्टर।
वीरधरा न्यूज़ चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार प्रशासंग गांवों के संग अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत में जाकर आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर राहत देने का प्रयास कर रही है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक श्री राजेंद्र सिंघल ने बताया कि कई योजनाएं ऐसी हैं जिनका ई-मित्र या कोमन सर्विस सेंटर के माध्यम से लाभ दिया जाना होता है। जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को बुधवार को हुई एक बैठक में निर्देश दिए की ऐसे ई-मित्र संचालकों एवं कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की आईडी निरस्त की जाए जो प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में लापरवाही बरत रहे हैं।